scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह

मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 1/7
कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर का जलवा बरकरार है. इसकी टक्कर में दूसरी ऑटो कंपनियों से कई सेडान कारें उतारीं. लेकिन अभी भी डिजायर लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इस बीच कंपनी ने इस कार से जुड़ी बड़ा फैसला लिया है.
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 2/7
दरअसल, Maruti Suzuki ने Dzire का डीजल मॉडल बंद कर दिया है. मारुति ने हाल में Dzire का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जिसे सिर्फ पेट्रोल इंजन में बाजार में उतारा है. हालांकि कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि अब उसका पेट्रोल इंजन की गाड़ियों पर फोकस होगा.
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 3/7
दरअसल मारुति सुजुकी डिजायर की काफी डिमांड है. डिजायर कार वित्तीय वर्ष 2019-20 के पहले आठ महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. मारुति सुजुकी के मुताबिक अप्रैल से नवंबर 2019 के बीच 1.2 लाख यूनिट डिजायर कार की बिक्री हुई.

Advertisement
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 4/7
मारुति सुजुकी ने पिछले साल अप्रैल में ही घोषणा कर दी थी कि वह अप्रैल 2020 से बीएस6 लागू होने के साथ ही डीजल कारें बंद कर देगी. इससे पहले मारुति ने नई Brezza को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया था, जो पहले सिर्फ डीलज इंजन में आती थी.
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 5/7
मारुति डिजायर के डीजल मॉडल में 1.3-लीटर का डीजल इंजन मिलता है. यह 73 bhp का पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यही डीजन इंजन मारुति की कई और कारों में मिलता है, जिन्हें भी जल्द बंद कर दिया जाएगा. नई डिजायर में ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 6/7
Maruti Suzuki ने Dzire की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख से 8.81 लाख रुपये के बीच है. पुराने मॉडल के मुकाबले Maruti Suzuki Dzire फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव हुए हैं.
मारुति सुजुकी का यह पॉपुलर कार मॉडल बंद, कंपनी ने बताई वजह
  • 7/7
हाल में इस कार ने कुल 20 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. कंपनी ने डिजायर के थर्ड जेनरेशन को 16 मई 2017 को लॉन्च किया था.बाजार में इसकी टक्कर होंडा अमेज और टाटा टिगोर से है.
Advertisement
Advertisement