scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत

4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत
  • 1/5
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने शनिवार को लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग को खोल दिया है. शुरुआत में जोजिला दर्रे से करीब तेल के 18 टैंकरों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेह और लद्दाख के बीच आने-जाने की अनुमति दी गई है.
4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत
  • 2/5
जोजिला दर्रे में ताजा बर्फबारी के बाद भी राजमार्ग को खोलने का फैसला लिया गया. क्योंकि रास्ता बंद होने की वजह से दोनों तरफ की आबादी को खासी दिक्कतें आ रही हैं. जरूरत की चीजें लोगों तक आसानी से नहीं पहुंच पा रही थीं. अब आवाजाही शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत
  • 3/5
बता दें, जोजिला दर्रे पर भारी बर्फबारी के कारण पिछले साल दिसंबर में 425 किलोमीटर लंबे राजमार्ग को बंद कर दिया गया था. लद्दाख मंडल आयुक्त के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आवश्यक चीजों की तुरंत जरूरत थी, जिस वजह से सेवा शुरू की गई.
Advertisement
4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत
  • 4/5

जरूरत को ध्यान में रखते हुए परियोजना बीकन और परियोजना विजयक की टीम ने 11,500 फीट की ऊंचाई पर जोजिला के आसपास ताजा बर्फ को राजमार्ग से हटाकर सड़क को यातायात के लायक बना दिया है.

4 महीने बाद खुला श्रीनगर-लेह राजमार्ग, बर्फबारी के बीच लोगों को मिली राहत
  • 5/5

गौरतलब है कि इस साल की बर्फबारी ने पिछले 6 दशकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बीआरओ के प्रोजेक्ट बीकन ने गगनगीर से जीरो प्वाइंट तक बर्फ को हटाने का काम किया गया और यही काम प्रोजेक्ट विजयक ने दूसरी ओर द्रास की तरफ से किया.
Advertisement
Advertisement