scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर

SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर
  • 1/5
अगर आप देश या विदेश घूमने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एयरलाइन कंपनी स्‍पाइसजेट ने एक खास ऑफर लाया है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ 899 रुपये के शुरुआती किराए में हवाई सफर कर सकते हैं. दिलचस्‍प बात ये है कि कंपनी की अलग-अलग शर्तों को फॉलो कर आप अतिरिक्‍त 25 फीसदी का डिस्‍काउंट भी ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आखिर क्‍या है यह खास ऑफर. 
SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर
  • 2/5
दरअसल, स्पाइसजेट ने मंगलवार को चुनिंदा मार्गों के लिए चार दिन की मेगा सेल की घोषणा की. एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक घरेलू वायुमार्गों पर यात्रा का किराया प्रति किलोमीटर 1.75 रुपये है. इन मार्गों पर शुरुआती किराया 899 रुपये (टैक्‍स सहित) रुपये रखा गया है. वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा का किराया 2.5 रुपये प्रतिकिलोमीटर रखा गया. इस मार्ग पर शुरुआती किराया 3,699 रुपये (टैक्‍स सहित) रखा गया है.
SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर
  • 3/5
कंपनी के मुताबिक, यह ऑफर 9 फरवरी, 2019 तक मान्य है. इस सेल के तहत 25 सितंबर, 2019 तक यात्रा की जा सकती है. हालांकि यह ऑफर, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होगा.
Advertisement
SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर
  • 4/5
इसके अलावा आप SBI के क्रेडिट कार्ड के जरिये टिकटों की खरीद पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट ले सकते हैं. इसके लिए SBISALE प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा. अगर आप स्पाइसजेट के मोबाईल ऐप के जरिये टिकट कटाते हैं, तो 5 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी.  इस छूट को पाने के लिए ADDON30 प्रोमो कोड इस्तेमाल करना होगा.

SpiceJet ने शुरू की मेगा सेल, सिर्फ 899 रुपये में हवाई सफर
  • 5/5
डिस्काउंट का फायदा केवल एक तरफ के हवाई सफर करने पर मिलेगा.  एयरलाइन के ऑफर से जुड़ी हुई डिटेल के लिए  www.spicejet.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां से आप कंपनी के नियम और शर्तों को पढ़कर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement