प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि जो जहां है, वहीं रहे. अचानक देशबंदी के ऐलान से लोग हैरान-परेशान थे. जानकार बता रहे थे कि लॉकडाउन के फैसले से शेयर बाजार में भूचाल आ सकता है.
लेकिन लॉकडाउन के बाद शेयर बाजार की चाल को देखें तो आंकड़े गवाह हैं कि लॉकडाउन 1.0 से लेकर लॉकडाउन 4.0 तक शेयर बाजार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. लॉकडाउन से पहले शेयर बाजार ने न्यूनतम स्तर बनाया था, जिसे दोबारा टच नहीं किया.
आंकड़ों के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में कोरोना संकट की वजह से 23 मार्च को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स और निफ्टी में लोअर सर्किट लग गए थे. इस वजह से 45 मिनट के लिए कारोबार रोकने की नौबत आई थी. निवेशक घबराए हुए थे, क्योंकि अगले ही दिन 24 मार्च को पीएम ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया.
लॉकडाउन के पहले दिन यानी 25 मार्च की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1861.75 अंक यानी 6.98 फीसदी की बढ़त के साथ 28,535.78 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 496.75 अंक या 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 8,297.80 अंक पर बंद हुआ था.
जबकि एक दिन पहले यानी 24 मार्च को सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ था. और निफ्टी 190.80 अंक यानी 2.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,801.05 अंक पर बंद हुआ था. इससे पहले 23 मार्च को शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा था. ये भारतीय शेयर बाजार में किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी.
अब बात करते हैं कि लॉकडाउन के बाद बाजार ने किस तरह से रिटर्न दिया है. अनलॉक-1 ने पहले 29 मई को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 223 अंक बढ़कर 32,424 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 90 अंक चढ़कर 9580 पर बंद हुआ.
अब लॉकडाउन में शेयर बाजार के बढ़ते आंकड़ों के बारे में बताते हैं, 24 मार्च सेंसेक्स 26,674 अंक पर बंद हुआ था और इसकी तुलना में 29 मई को सेंसेक्स 32,424 पर बंद हुआ. जबकि 24 मार्च को निफ्टी 7,801 अंक पर था और अनलॉक से पहले 29 मई को 9580 अंक पर हुआ था.
इस तरह से तरह देखें तो लॉकडाउन 1.0 से लेकर लॉकडाउन 4.0 तक के सफर में सेंसेक्स (32424-26,674=5750) और निफ्टी (9580- 7,801=1779) अंक बढ़ा है. यानी लॉकडाउन 1.0 की घोषणा से लेकर अनलॉक 1.0 के ऐलान तक सेंसेक्स करीब 5750 अंक और निफ्टी करीब 1800 अंक चढ़ा है. यानी निवेशकों से लॉकडाउन के दौरान जमकर मुनाफा कमाया है.