scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!

शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 1/7
लॉकडाउन के बीच भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों ऐतिहासिक गिरावट देखने को मिली थी. इस बीच मंगलवार को बाजार में जबर्दस्त तेजी रही. बाजार हरे निशान के साथ खुला और फिर दिनभर शेयर बाजार गुलजार रहा. (Photo: File)
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 2/7
आंकड़ों के मुताबिक, बैंक निफ्टी में फीसदी के हिसाब से 11 साल के दौरान मंगलवार को सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली. इससे पहले मई 2009 में इस तरह का उछाल देखा गया था. कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 1813 अंक यानी साढ़े 10.5 फीसदी उछलकर 19062.50 पर बंद हुआ और फीसदी के हिसाब के 2009 के बाद यह सबसे ज्यादा तेजी है. (Photo: File)
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 3/7
बैंक निफ्टी में जिस तरह का उछाल देखने को मिला है, वो बेहद उत्साहजनक है. जानकार बता रहे हैं कि इससे निवेशकों में थोड़ा विश्वास लौटेगा. हालांकि अभी भी कोरोना संकट बाजार पर हावी है. (Photo: File)

Advertisement
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 4/7
मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2476.26 अंक या 8.97% उछलकर 30,067.21 बंद हुआ, वहीं निफ्टी 708.40 पॉइंट या 8.76% ऊपर  होकर 8,792.20 पर बंद हुआ. (Photo: File)
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 5/7
कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर रहे. सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक में रही. इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, मारुति, एचसीएल के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं सबसे कम बढ़ोतरी पाव​रग्रिड, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में रही. (Photo: File)
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 6/7
दरअसल, तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को बाजार में कई वजहों से उछाल देखने में मिला, ग्लोबल बाजारों में तेजी ने भारतीय बाजार में जान फूंक दी. कोरोना से निपटने के लिए जापान में बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया गया है. जापान ने 1 लाख करोड़ डॉलर के राहत पैकेज की घोषणा की है. (Photo: File)
शेयर बाजार में इन संकेतों से उछाल, 11 साल की सबसे बड़ी इंट्राडे तेजी!
  • 7/7
साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे मजबूती के साथ 75.82 के स्तर पर खुला. इसके अलावा एशियाई बाजारों में मजूबती से भारतीय शेयर बाजार को बल मिला.उधर, क्रूड प्रोडक्शन कट पर सहमति बनने के संकेत मिल रहे हैं. इस पर रूस और सऊदी अरब के बीच करार संभव है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement