scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा

इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 1/10
भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ एक शेयर से इस साल करीब 30 करोड़ रुपये का मोटा मुनाफा कमाया है. राकेश ने आयन एक्सचेंज के शेयरों में निवेश से इस साल जनवरी से अब तक यह मुनाफा हासिल किया है.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 2/10
इस शेयर की कीमत एक साल में करीब दोगुनी हो गई है. गौरतलब है कि आयन एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड के शेयर की कीमत शुक्रवार सुबह को करीब 795 रुपये तक पहुंच गई थी.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 3/10
यह कंपनी वाटर एवं एनवायरमेंट मैनेजमेंट कारोबार करती है. 31 दिसंबर 2018 को इस शेयर की कीमत महज 372.4 रुपये था. दिसंबर 2018 की तिमाही के अंत तक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के 8 लाख शेयर थे जिनकी कीमत करीब 29.79 करोड़ रुपये थी.
Advertisement
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 4/10
जून तिमाही के अंत तक राकेश ने इन शेयरों की कोई खरीद-फरोख्त नहीं की. इस साल 28 जून को ही आयन एक्सचेंज के शेयरों की कीमत 668.95 रुपये तक पहुंच गई और उनके शेयरों का वैल्यूएशन 53.51 करोड़ रुपये हो गया.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 5/10
इस तरह तब तक ही झुनझुनवाला को करीब 23.72 करोड़ रुपये का फायदा हो चुका था. इसके बाद सितंबर की तिमाही में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 25,000 शेयर बेच दिए जिसके बाद उनकी होल्ड‍िंग 7.75 लाख शेयरों की हो गई. 
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 6/10
इस तरह उनकी कंपनी में 5.29 फीसदी हिस्सेदारी रह गई. सितंबर तिमाही में झुनझुनवाला के शेयरों की कीमत 51.84 करोड़ रुपये की रह गई. गुरुवार को इस कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 759 रुपये पर पहुंच गए.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 7/10
तो इस साल आयन एक्सचेंज में निवेश से राकेश झुनझुनवाला करीब 30.7 करोड़ रुपये के मुनाफे पर बैठे हैं. इस साल की शुरुआत यानी जनवरी से अब तक आयन एक्सचेंज के शेयर करीब 102 फीसदी बढ़ चुके हैं.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 8/10
दूसरी तरफ इसी तरह के कारोबार वाली कंपनी वीए टेक वाबाग के शेयर में इस साल अब तक करीब 34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. राकेश झुनझुनवाला ने दिसबंर 2007 की तिमाही में पहली बार आयन एक्सचेंज के शेयर खरीदे थे.
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 9/10
दिसंबर 2018 की तिमाही में उनके पास कंपनी के 3.19 लाख शेयर या 2.53 फीसदी हिस्सेदारी थी. इस साल सितंबर की तिमाही में आयन एक्सचेंज के शुद्ध मुनाफे में 127.24 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हुई है.
Advertisement
इस शेयर से राकेश झुनझुनवाला ने 1 साल में कमाया 30 करोड़ का मुनाफा
  • 10/10
पिछले साल इस तिमाही में कंपनी को 11.16 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. इस साल सितंबर की तिमाही में
निवेशकों को कंपनी के प्रति शेयर से करीब 22 रुपये का मुनाफा हुआ है.
(https://www.businesstoday.in/ के इनपुट पर आधारित)

Advertisement
Advertisement