अगर आपके पास एसबीआई गोल्ड (मास्टर/वीजा) कार्ड है, तो इसमें आपको 80 हजार रुपये का कवर मिलता है. इसके अलावा एसबीआई युवा (वीजा) पर भी 80 हजार का कवर है. एसबीआई प्लैटिनम (मास्टर/वीजा) पर 2 लाख, एसबीआई प्राइड (बिजनेस डेबिट-मास्टर/वीजा) 80 हजार, एसबीआई प्रीमियम 2 लाख और एसबीआई वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड पर 4 लाख रुपये का कवर मिलता है. (Photo: sbi.co.in)