आज से 10 साल पहले यानी साल 2009 में जिसने भी इस फुटवियर कंपनी में निवेश किया होगा, उसे आज कंपनी ने करोड़पति बना दिया है. दरअसल शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं, जिसने पिछले 10 वर्षों में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया है.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 वर्षों में रिलैक्सो फुटवियर के निवेशकों का पैसा करीब 210 गुना बढ़ा है. दरअसल जुलाई 2009 में रिलैक्सो फुटवियर के एक शेयर का भाव महज 2 रुपये था, और 22 जुलाई 2019 को इसके शेयर का भाव 420 रुपये तक पहुंच गया है.
दरअसल, आप फुटवियर कंपनी रिलैक्सो को बखूबी जानते होंगे. Relaxo कंपनी ने घर-घर तक अपनी पहचान बनाई है. पिछले 10 सालों में कंपनी का आर्थिक ग्रोथ भी शानदार रहा है, जिससे निवेशक को पैसा बनाने का भरपूर मौका मिला है.
22 जुलाई 2019 को रिलैक्सो फुटवियर के पिछले 10 सालों का आंकलन करें तो इसके निवेशकों का पैसा 210 गुना बढ़ा है. यानी अगर आपने 10 साल पहले इसके स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो सोमवार को वो फंड 2.10 करोड़ रुपये का होता. (Photo: Getty)
स्मॉलकैप शेयर में पिछले एक साल में तकरीबन 11 फीसदी और 2009 में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. स्टॉक ने 02 जुलाई 2019 को अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर 497 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छुआ है और 12 अक्टूबर 2018 को 333 रुपये निचले स्तर पर पहुंचा. रिलैक्सो कंपनी मल्टी बैगर और इंडस्ट्री में टॉप गेनर साबित हुई है. (Photo: Getty)
रिलैक्सो ने चैलेंजिग माहौल में भी लगातार आठ तिमाही में डबल डिजिट में वॉल्यूम ग्रोथ दिखाया है. कंपनी ने पिछले 10 सालों में अपनी बिक्री में लगातार इजाफा किया है. मार्च 2009 के समाप्त वित्त में 407.46 करोड़ रुपये के मुकाबले मार्च 2019 के अंत में बिक्री बढ़कर 2,292.08 करोड़ रुपये हो गई. (Photo: Getty)
कंपनी के बारे में
कंपनी फैशनेबल और कंफर्टेबल दोनों सेग्मेंट में कई तरह के डिजाइन में फुटवियर प्रोवाइड करा रही है, जिसका फायदा मिल रहा है. कंपनी का हेडक्वार्टर दिल्ली में है और इसके 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. (कंपनी के रिटर्न को लेकर जो आंकड़े दिए गए हैं, वो शेयर बाजार के प्रदर्शन के आधारित है. इसलिए निवेश से पहले पूरी जानकारी जुटा लें.) (Photo: Getty)