अकसर देखा गया है कि रेलवे टिकट कंफर्म मिलने की उम्मीद में लोग वेटिंग में टिकट बुक कराते हैं. लेकिन टिकट वेटिंग या RAC रह जाता है. ऐसे में पैसेंजर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हालांकि, अब मुंबई के एक स्टार्टअप ने बड़े ऑफर की शुरुआत की है. इसके तहत समय पर रेलवे टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो स्टार्टअप उसी कीमत में 24 घंटे के भीतर हवाई टिकट उपलब्ध कराएगा.
इस स्टार्टअप का नाम Railofy (www.railofy.com)
है. मुंबई स्थित Railofy ऐप पर आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. अगर IRCTC पर आपका टिकट वेटिंग या RAC है तो कंपनी आपके लिए एयर टिकट उपलब्ध कराएगी. आसान भाषा में समझें तो टिकट कंफर्म नहीं मिलता तो आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा.
हालांकि, Railofy की ये सुविधा अभी सिर्फ मुंबई से AC क्लास के टिकट पर उपलब्ध है. वहीं इसके लिए यात्रियों को 50 रुपये से लेकर 500 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कंपनी के मुताबिक एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद यात्रियों को बिना किसी
परेशानी के तत्काल टिकट करने की सुविधा मिलेगी. कहा जा रहा है कि ये सुविधा जल्द ही देश के कुछ अन्य शहरों में उपलब्ध हो जाएगी.
बहरहाल, आप इस ऑफर की जानकारी के लिए https://www.railofy.com/ लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.