scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान

खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 1/7
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. इन तीनों बैंकों का नाम और प्रतीक चिन्ह यानी लोगो बदलने वाला है. आइए जानते हैं पूरे मामले को..
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 2/7
दरअसल, नेशनल बैंक (पीएनबी), यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स (ओबीसी) का विलय होने वाला है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विलय के बाद बनने वाली इकाई के लिए नया नाम और प्रतीक चिन्ह की घोषणा की जाएगी.
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 3/7
ऐसे में इन तीनों बैंक का नाम और प्रतीक चिन्ह बदल जाएगा. यह नई ईकाई 1 अप्रैल 2020 से काम करना शुरू करेगा. यहां बता दें कि नई इकाई भारतीय स्टेट बैंक के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा जिसका कुल व्यापार आकार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा. वहीं इस इकाई में संयुक्त रूप से कर्मचारियों की संख्या 1 लाख होगी.
Advertisement
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 4/7
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि नए बैंक की पहचान बनाने को लेकर प्रतीक चिन्ह (लोगो) काफी महत्वपूर्ण है. इस बारे में तीनों बैंकों में उच्च स्तर पर चर्चा हुई है.
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 5/7
अधिकारी ने कहा कि तीनों बैंकों ने प्रक्रियाओं के मानकीकृत बनाने और तालमेल बैठाने को लेकर 34 समितियां बनायी थी. समितियों ने संबंधित निदेशक मंडलों को अपनी रिपोर्ट पहले ही सौंप दी है.
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 6/7
इसके मुताबिक प्रमुख बैंक पीएनबी ने परामर्शदाता ईवाई नियुक्त किया है जो मानकीकरण और तालमेल बैठाने को लेकर निगरानी करेगा. इसमें मानव संसाधन, सॉफ्टवेयर, उत्पाद और सेवाओं से जुड़े मामले शामिल हैं.
खत्‍म होने वाली है PNB समेत इन तीन बैंकों की पहचान
  • 7/7
बता दें कि बीते साल केंद्र सरकार ने 10 बैंकों के विलय का ऐलान किया था. इन बैंकों के विलय के बाद 4 नए बैंक बनेंगे.
Advertisement
Advertisement