scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें

PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 1/9
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2017-18 में मिनिमम बैलेंस न बनाए रखने की सूरत में अपने ग्राहकों से 151 करोड़ रुपये वसूले हैं. मिन‍िमम बैलेंस चार्ज तब वसूला जाता है, जब आप अपने खाते में तय न्यूनतम रकम बनाए नहीं रखते हैं.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 2/9
लेक‍िन आप इस चार्ज को भरने से बच सकते हैं. इसके लिए आप पंजाब नेशनल बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं. आगे जानें इनके बारे में.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 3/9
बेसिक सेविंग्स अकाउंट:
पंजाब नेशनल बैंक में आप बेसिक सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आपको किसी भी तरह की न्यूनतम रकम बनाए रखने की बाध्यता नहीं है. इस खाते को 10 साल व उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्त‍ि खोल सकता है.
Advertisement
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 4/9
इस खाते के साथ आपको 20 पन्नों की चेक बुक मुफ्त मिलेगी. इसके साथ ही एटीएम कम डेबिट कार्ड भी इस खाते के साथ मिलेगा. नोमिनेशन के सामान्य नियम इस खाते पर भी लागू होंगे.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 5/9
विद्यार्थी सेविंग्स फंड अकाउंट:
अगर आप अपने बच्चों की खातिर खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आप पीएनबी विद्यार्थी सेविंग्स फंड अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस खाते को अध‍िकृत श‍िक्षण संस्थान में पढ़ने वाला कोई भी छात्र खोल सकता है.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 6/9
यह खाता खाताधारक के 21 साल का होने तक वैलिड रहेगा. इसमें आपको फीस भरने के लिए सभी तरह के डिमांड ड्राफ्ट बिना किसी चार्ज के मिलेंगे.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 7/9
इसके साथ आपको 20 पन्नों की दो चेक बुक एक साल में फ्री मिलेंगी. इसके अलावा आपको एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड भी मिलेगा
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 8/9
जन धन खाता:
 इन दोनों के अलावा आपके पास जन-धन खाना खुलवाने का भी मौका है. इस खाते में भी आपको किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं होती है.
PNB के इन 3 खातों में नहीं है मिनिमम बैलेंस का झंझट, ऐसे खोलें
  • 9/9
कैसे खोलें खाता?
इन खातों को खोलने के लिए आप पीएनबी की किसी भी शाखा में पहुंच सकते हैं. इसके अलावा पीएनबी की वेबसाइट पर भी आपको इन खातों को लेकर पूरी जानकारी मिल जाएगी. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement
Advertisement