scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स

आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 1/14
राधाकृष्ण दमानी, एक ऐसा नाम है, जिनकी कामयाबी का डंका आज भारत में बज रहा है. हर कोई राधाकृष्ण दमानी के बारे में जानना चाह रहे हैं. आखिर इनकी कामयाबी का फॉर्मूला क्या है? राधाकृष्ण दमानी ने आज से दो साल पहले कुछ बड़ा करने के लिए रिस्क लिया और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 2/14
दरअसल, आज की तारीख में राधाकृष्ण दमानी भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. इनसे आगे देश में केवल रिलांयस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी हैं. यानी टाटा, अडानी, बिरला जैसे उद्योगपतियों को संपत्ति के मामले में राधाकृष्ण दमानी ने पीछे छोड़ दिया है. महज आज से पांच दिन पहले यानी 14 फरवरी को राधाकृष्ण दमानी देश के 5वें सबसे अमीर शख्स बने थे. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 3/14
कितनी है राधाकृष्ण दमानी संपत्ति
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और D-Mart रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट के संस्थापक राधाकृष्ण दमानी की कुल संपत्ति यानी नेटवर्थ 17.5 अरब डॉलर (करीब 1,25,000 करोड़ रुपये) पहुंच गई है. इसी के साथ राधाकृष्ण दमानी देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. नंबर वन पर मुख‍िया मुकेश अंबानी हैं, जिनका नेटवर्थ 57.4 अरब डॉलर है. (Photo: File)
Advertisement
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 4/14
राधाकृष्ण दमानी को देश में रिटेल किंग माना जाता है. लेकिन जानकार बताते हैं कि बड़े फैसले और रिस्क लेने में दमानी को महारथ हासिल है. पिछले दो दशक का सफर यही कहता है कि दमानी ने रिस्क लिया और उनकी किस्मत बदलती गई. आज हर कोई राधाकृष्ण दमानी की कामयाबी का गुर सिखना चाहते हैं. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 5/14
राधाकृष्ण दमानी की जैसे-जैसे संपत्ति बढ़ती जा रही है. डी-मार्ट के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स के निवेशक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. इस कंपनी के शानदार प्रदर्शन से उनकी भी झोली भर दी है. यानी अपने साथ-साथ राधाकृष्ण दमानी ने एक आम निवेशक की भी किस्मत बदल दी है. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 6/14
कामयाबी का राज
राधाकृष्ण दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्केट की शेयर बाजार में लिस्टिंग 21 मार्च 2017 को हुई थी, उस समय कंपनी की कुल पूंजी करीब 39 हजार करोड़ रुपये थी. शेयर की लिस्टिंग 642 रुपये पर हुई थी. आईपीओ लाने के एक साल के अंदर कंपनी को 53,000 करोड़ रुपये की कमाई, जब आईपीओ आया तो उस समय कुल दौलत 40,294 करोड़ रुपये थी, और एक साल में बढ़कर 2018 में 93,363 करोड़ रुपये हो गई. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 7/14
निवेशक भी मालामाल
मार्च 2017 में डी-मार्ट का आईपीओ आया था. उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपये के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं. इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपये लगाने थे, जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अगर अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपये की वैल्यू अब करीब 1,17,300 रुपए हो गई है. (Photo: File)

आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 8/14
एवेन्यू सुपरमार्ट्स में राधाकृष्ण दमानी और उनके परिवार के 80 प्रतिशत शेयर हैं. 65 साल के राधाकृष्ण दमानी ने साल 2002 में रिटेल बिजनेस में उतरते हुए मुंबई में पहला स्टोर खोला था. अब देशभर में इसकी संख्या 200 है. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 9/14
दमानी ने देखते ही देखते डी-मार्ट को भारत का एक सफल सुपरमार्केट चेन बना दिया है. पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्केट के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है. डी मार्ट ने अपने उत्पादों पर छूट देकर लोगों को ग्राहकों को खींचने की नीति अपनाई. (Photo: File)
Advertisement
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 10/14
शेयर बाजार के सफल निवेश भी हैं दमानी
राधाकृष्ण दमानी ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत 1980 के दशक में की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी. आज दमानी सफल निवेशक बन गए हैं. दमानी ने इंडिया सीमेंट, वीएसटी इंडस्ट्रीज, ब्लूडार्ट, सिनेप्लेक्स कंपनियां और कुछ तंबाकू कंपनियां में निवेश किए हैं. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 11/14
पिता भी थे सफल निवेशक
राधाकृष्ण दमानी के पिता भी शेयर ब्रोकर थे. इसी कारण उन्हें बचपन से ही शेयर बाजार की बारीकियां सीखने का मौका मिला. पिता के निधन के बाद राधाकृष्ण दमानी ने भाई के साथ स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग शुरू की. उन्होंने बेहतर मौके तलाश कर छोटी कंपनियों में निवेश शुरू किया. इसके अलावा शुरुआती दिनों में दमानी परिवार ने बॉल-बियरिंग का कारोबार भी शुरू किया था. लेकिन नुकसान होने के चलते बंद कर दिया. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 12/14
दरअसल 1990 तक राधाकृष्ण दमानी ने शेयर बाजार से करोड़ों कमा लिए थे. फिर उन्होंने रिटेल कारोबार में उतरने का फैसला किया और धीरे-धीरे उनका कारोबार चल निकला. दमानी ने 1999 में रिटेल बिजनेस शुरू किया था, ये वह वक्त था जब कुमार मंगलम बिड़ला और फ्यूचर ग्रुप के किशोर बियानी ने इस सेक्टर में कदम नहीं रखे थे.  फूड और ग्रोसरी रिटेलर डी-मार्ट भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है. (Photo: File)
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 13/14
चमक-दमक से दूर रहता है दमानी परिवार
राधाकृष्णन दमानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं, इसलिए शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों के बीच 'मिस्टर व्‍हाइट एंड व्‍हाइट' के नाम से मशहूर हैं. राधाकृष्ण दमानी मीडिया और मार्केटिंग की गतिविधियों से दूर रहते हैं. करीबी से जानने वाले कहते हैं कि राधाकृष्ण दमानी चुपचाप रहकर काम को अंजाम तक पहुंचाना पसंद करते हैं.
आगे अंबानी-पीछे दमानी, इस एक फैसले से राधाकृष्ण बने दूसरे सबसे अमीर शख्स
  • 14/14
राधाकृष्ण को बचपन से ही अकाउंटिंग की पढाई में रूचि थी. इसलिए उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स से स्नातक की डिग्री लेने के लिए दाखिला लिया था. इनकी तीन बेटियां हैं. भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला भी दमानी को अपना शेयर बाजार में गुरु मानते हैं. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement