scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!

PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 1/6
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को एक नया तोहफा दिया है. 'वन नेशन वन कार्ड' के सपने को पीएम मोदी ने सच करके दिखाया है. उन्होंने अहमदाबाद में सोमवार को 'वन नेशन वन कार्ड' को लॉन्च कर दिया. (Photo: Getty)
PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 2/6
नकदी संकट को बाय-बाय
लॉन्चिंग के मौके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तमाम अड़चनों के बाद अब 'एक देश-एक कार्ड (One Nation-One Card)' का सपना सच होने जा रहा है. इसकी मदद से लोग बगैर नकदी सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगे. वहीं इस कार्ड से पार्किंग और टोल का भी भुगतान किया जा सकेगा. ग्राहक रेलवे यात्रा के दौरान भी इस कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे.
PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 3/6
कार्ड की खूबियां
इस कार्ड की खूबियां बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (National Common Mobility Card) से आप पैसे भी निकाल पाएंगे, शॉपिंग कर पाएंगे और मेट्रो या बस में सफर भी कर पाएंगे. इसे रूपे कार्ड पेमेंट स्कीम के तहत लॉन्च किया गया है. फिलहाल यह कार्ड अहमदाबाद में ही चलेगा, लेकिन जल्द ही पूरे देश में इसे लॉन्च करने की योजना है.
Advertisement
PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 4/6
'वन नेशन वन कार्ड' भी बैंक से जारी किए जाएंगे. यह भी रूपे, डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तरह ही है. इस कॉर्ड के लॉन्च हो जाने के बाद बैंक से अब जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे, उनमें नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (NCMC) फीचर होगा, और यह बिल्कुल एक वॉलेट की तरह ही काम करेगा.
PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 5/6
कैसे पाएं कार्ड
जिन ग्राहक को यह कार्ड चाहिए उन्हें बैंक से संपर्क करना होगा. यह कार्ड SBI, PNB समेत 25 से ज्यादा बैंकों में उपलब्ध होगा. पीएम ने मोदी ने कहा, 'यह कार्ड रूपे कार्ड से चलता है और इससे आपकी यात्रा संबंधी सभी दिक्कतें खत्म हो जाएगी. साथ में खुले पैसे लेकर चलने की झंझट खत्म हो जाएगी.
PM मोदी ने लॉन्च किया ये खास कार्ड, आसान हो जाएगा आपका हर काम!
  • 6/6
'वन नेशन, वन कार्ड' को 'स्वीकार' नाम दिया गया है. दुनिया के कई बड़ों शहरों में इस तरह का कार्ड इस्तेमाल हो रहा है. सिंगापुर और लंदन में बड़े पैमाने लोग इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. पूरे देश में इसके लागू होते ही कैशलेस की तरफ बड़ा कदम माना जाएगा. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement