उन्होंने कहा, 'चार साल पहले किसने सोचा था कि (अगस्ता वेस्टलैंड) हेलीकॉप्टर घोटाले के मुख्य संदिग्ध क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाया जाएगा?' पीएम मोदी ने मुंबई में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, 'पहले, जब कंपनियां कर्ज नहीं चुका पाती थीं, तो कुछ नहीं होता था, उनके पास 'खास परिवार' का 'सुरक्षा चक्र' था. आईबीसी के साथ यह खत्म हो गया है.'