scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़

पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 1/8
बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस की वजह से कच्‍चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट आ रही है. ऐसे में ये उम्‍मीद की जा रही थी कि पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी कटौती होगी.
पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 2/8
लेकिन सरकार ने एक ऐसा कदम उठा लिया है कि अब पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने की आशंका है. वहीं इस कदम से सरकार को करीब 39 हजार करोड़ रुपये की कमाई होगी.
पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 3/8
दरअसल, सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क में प्रति लीटर तीन रुपये की वृद्धि कर दी है. इससे एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट का पूरा लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाएगा.
Advertisement
पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 4/8
इस बढ़ोतरी से सरकार को सालाना आधार पर 39,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पेट्रोल पर विशेष उत्पाद शुल्क 2 रुपये बढ़ाकर 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. 
पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 5/8
वहीं डीजल पर यह शुल्क दो रुपये बढ़कर अब चार रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला रोड सेस भी एक-एक रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 6/8
इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर अब सेस सहित सभी तरह का उत्पाद शुल्क 22.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 18.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से सरकार के राजस्व में वार्षिक आधार पर 39,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी.

पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 7/8
चालू वित्त वर्ष के शेष बचे तीन सप्ताह में इससे सरकार को 2,000 करोड़ रुपये के करीब अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. बता दें कि पेट्रोल और डीजल कीमतों में अब दैनिक आधार पर बदलाव होता है.
पेट्रोल-डीजल के भाव पर आपको लगेगा झटका! सरकार कमाएगी 39,000 करोड़
  • 8/8
शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे और डीजल में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई. दिल्ली में अब पेट्रोल 69.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 62.58 रुपये प्रति लीटर है. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चे तेल का दाम जनवरी के बाद से अब तक करीब आधा होकर 32 डॉलर प्रति बैरल तक नीचे आ गया है.

Advertisement
Advertisement