scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम

मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 1/10
हर आम भारतीय परिवार का सोने में निवेश पहला लक्ष्य होता है. खासकर त्योहारी सीजन जैसे दुर्गा पूजा और दीपावली के मौके पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हर साल त्योहार के मौके पर सोने की ज्वैलरी की ब्रिकी बड़े पैमाने पर होती है. सस्ता हो या महंगा लोग त्योहार पर सोना जरूर खरीदते हैं.
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 2/10
लेकिन आपके लिए अच्छी खबर ये है कि इस साल भी मोदी सरकार सस्ते में सोना बेच रही है. एक तो त्योहारी सीजन ऊपर से सस्ता सोना, सोने में निवेश को इच्छुक हर निवेशक के लिए यह बेहतर मौका है. आप भी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, लेकिन अब इस स्कीम को बंद होने में महज तीन दिन बचे हैं. खास बात ये है कि गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर आपको ब्याज भी मिलेगा. 
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 3/10
दरअसल सोने के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान को देखते हुए केंद्र सरकार की गोल्ड बॉन्ड योजना एक बार फिर आम निवेशकों के लिए लॉन्च की गई है. 15 अक्टूबर से शुरू हुई यह योजना 19 अक्टूबर तक चलेगी. जबकि गोल्ड बांड निवेशकों को सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर को दिया जाएगा. गौर करने वाली बात ये है कि गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस सोने के मौजूदा बाजार से करीब 3 फीसदी नीचे है. (Photo: getty)
Advertisement
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 4/10
रिजर्व बैंक ने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी की जाएगी. इस बार कुल 5 किस्तों में स्वर्ण बांड योजना चलाई जाएगी. ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट करने वाले निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 5/10
यहां से खरीदें
बांड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों तथा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई लिमिटेड के जरिए की जा रही है. (Photo: getty)
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 6/10
अगला चरण 5 नवंबर को खुलेगा और 9 नवंबर को बंद होगा. उसके बाद यह 24 दिसंबर को आएगा और 28 दिसंबर को बंद होगा. चौथा और पांचवां चरण क्रमश: 14 से 18 जनवरी और 4 से 8 फरवरी को खुलेगा.
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 7/10
कितना खरीद सकते हैं सोना
इंडिविजुअल 500 ग्राम और हिन्दू संयुक्त परिवार एक साल के दौरान अधिकतम 4 किलोग्राम सोने की कीमत के बराबर तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए परचेज प्राइस 3,146 रुपए प्रति ग्राम है. ट्रस्ट और वित्तीय वर्ष के समान इकाइयों के मामले में निवेश की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है. (Photo: getty)
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 8/10
बॉन्‍ड खरीदने के फायदे
बॉन्‍ड पर सालाना कम से कम ढाई फीसदी का रिटर्न मिलेगा. ये बॉन्ड्स 8 साल के बाद मैच्योर होंगे. दरअसल जैसे ही सोने की कीमतों में इजाफा होता है, सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड के निवेशकों को इसका फायदा मिलता है. गोल्‍ड ईटीएफ के मुकाबले इसके लिए आपको सालाना कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता है. आप इन बॉन्‍ड के आधार पर लोन भी ले सकते हैं. ये बॉन्‍ड पेपर और इलेक्‍ट्रोनिक फॉर्मेट में होते हैं, तो इससे आपको फिजिकल गोल्‍ड की तरह लॉकर में रखने का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता.
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 9/10
पेमेंट के तरीके
बॉन्ड खरीदने के लिए निवेशक डिमांड ड्राफ्ट, चेक या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा कैश पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी लेकिन इस स्थिति में वे अधिकतम 20,000 रुपये की कीमत के ही बॉन्ड खरीद सकते हैं. (Photo: getty)
Advertisement
मोदी सरकार 3 दिन से बेच रही सस्ता सोना, 2 दिन और चलेगी स्कीम
  • 10/10
2015 में लॉन्च हुई थी स्कीम
गौरतलब है कि इस योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी. इसका मकसद भौतिक रूप से सोने की मांग में कमी लाना तथा सोने की खरीद में उपयोग होने घरेलू बचत का इस्तेमाल वित्तीय बचत में करना है. (Photo: getty)
Advertisement
Advertisement