अभी तक लीक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) पर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलती थी, लेकिन जल्द ही पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) का इस्तेमाल करने वालों को भी इसका फायदा मिल सकता है.
2/7
पीएनजी पर सब्सिडी मिलने के बाद आपको इसे लेना काफी
सस्ता हो सकता है. दरअसल सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जहां
खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सभी तरह की गैस पर सब्सिडी दी जाए.
3/7
अगर ऐसा होता है तो आपको न सिर्फ एलपीजी और पीएनजी पर सब्सिडी मिलेगी, बल्कि बायोफ्यूल इस्तेमाल करने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा.
Advertisement
4/7
बता दें कि मौजूदा समय में एलपीजी और केरोसीन पर सरकार सब्सिडी देती है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया, ''एक ऐसा प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है, जिसमें एलपीजी सब्सिडी हटा दी जाएगी और कुकिंग सब्सिडी लाई जाएगी.''
5/7
राजीव कुमार ने कहा कि एलपीजी सब्सिडी खत्म करने के बाद खाना पकाने के लिए इस्तेमाल की जानी वाली हर गैस पर सब्सिडी दी जानी चाहिए.
6/7
कुकिंग सब्सिडी के इस प्रस्ताव को नेशनल एनर्जी पॉलिसी 2030 में समाहित कर लाया जा सकता है. अंतर-मंत्रालयी स्तर पर इसे मंजूरी मिलने के बाद यह नीति कैबिनेट के पास पहुंचेगी.
7/7
अब देखना यह होगा कि मोदी सरकार सब्सिडी के इस प्रस्ताव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लाती है या फिर इसका इंतजार लंबा होगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)