scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची

होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 1/9
देश होली की तैयारियों में जुटा है. इस बीच, एक ऐसी खबर आई है जिसने होली के रंग को फीका कर दिया है. ये खबर आपकी जेब और बचत से जुड़ी हुई है. आइए विस्‍तार से जानते हैं इसके बारे में..   
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 2/9
दरअसल, आपके प्रॉविडेंट फंड यानी PF पर मिलने वाली ब्‍याज दर कम कर दी गई है. आसान भाषा में समझें तो इस साल यानी 2019-20 में आपको PF पर पहले के मुकाबले कम ब्‍याज मिलेगा.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 3/9
अब कितनी हो गई ब्‍याज दर-

इस साल यानी 2019-20 के लिए PF पर 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. मोदी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में सबसे कम ब्‍याज है. पिछले साल यानी वित्तीय वर्ष 2018-19 में ब्याज की दर 8.65 फीसदी थी.
Advertisement
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 4/9
इस लिहाज से पीएफ पर 0.15 फीसदी ब्‍याज की कटौती कर दी गई है. अगर वित्त वर्ष 2017-18 की बात करें तो 8.55 फीसदी की दर से ब्याज दिया था.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 5/9
इस साल ईपीएफओ ने 8.55 फीसदी की दर से ब्याज उपलब्‍ध कराया था.वहीं 2016-17 में ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी पर थी. जबकि 2015-16 में 8.80 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलता था.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 6/9
इसी तरह, 2013-14 और 2014-15 में ईपीएफ पर 8.75 फीसदी का ब्याज दिया गया था. बहरहाल, सरकार के फैसले का करीब 6 करोड़ कर्मचारियों पर असर पड़ने की आशंका है.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 7/9
बता दें कि ये फैसला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक लिया गया है.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 8/9
केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है.
होली का रंग हुआ फीका! सरकार ने आपकी बचत पर चलाई कैंची
  • 9/9
क्‍या है वजह-

दरअसल, सरकार इस साल राजस्व की तंगी से जूझ रही है. कर राजस्व और विनिवेश दोनों से होने वाली आय लक्ष्य से कम है. यही वजह है कि सरकार ब्‍याज दर को बढ़ाने के पक्ष में नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement