बीते कुछ सालों से केंद्र सरकार एक स्कीम चला रही है. इस स्कीम के तहत आप सस्ते सोने की खरीदारी कर सकते हैं. हालांकि, इस सोने को आप पहन तो नहीं सकते हैं लेकिन निवेश के जरिए मुनाफा जरूर कमा सकते हैं. सरकार की ये योजना एक बार फिर 8 जून से शुरू हो रही है. आइए जानते हैं योजना की खास बातें.
क्या है योजना
ये केंद्र सरकार की सॉवरेन बॉन्ड योजना है. इस योजना के तहत 4,677 रुपये प्रति ग्राम की कीमत पर सोने को खरीद सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. ऐसे में खरीदारों को सोने की कीमत 4,627 रुपये प्रति ग्राम बैठेगी.
यहां स्पष्ट कर दें कि इस सोने को बॉन्ड के तौर पर खरीदा जा सकता है.
मतलब ये कि आप इसे ज्वेलरी की तरह पहन नहीं सकते हैं. यूं समझिए कि ये एक
तरह का निवेश है. इस बार इस निवेश के लिए आपके पास 8 जून से 12 जून तक मौका
है.
निवेश के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत सोने की बिक्री बैंकों के अलावा डाकघरों, एनएसई और बीएसई के अलावा स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए होती है.
आपको बता दें कि सोने की कीमत रिजर्व बैंक तय करता है. बीते दिनों रिजर्व
बैंक ने कहा था कि अप्रैल से लगातार 6 महीने तक इसकी कीमत जारी की जाएगी. मतलब
ये कि सितंबर तक 6 बार गोल्ड सॉवरेन बॉन्ड में पैसे लगाने का मौका है.
इस स्कीम की कुछ शर्तें भी हैं. उदाहरण के लिए कम से कम एक ग्राम सोने की खरीदारी करनी होगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड को खरीदा जा सकता है.
आप इस स्कीम में निवेश कर टैक्स भी बचा सकते हैं. बता दें कि सरकार ने 2015 में योजना की शुरुआत की थी. इसका मकसद सोने की फिजिकल डिमांड कम करना था.