scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर

जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 1/8
भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक में अपने रिटेल कारोबार जियो मार्ट को लेकर उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि जियो मार्ट की शुरुआती सफलता उम्मीद से बढ़कर रही है. (Photo: File)
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 2/8
मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमने किराना भागीदारों के साथ जियोमार्ट किराने के मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म के बीटा वर्जन की शुरुआत 200 शहरों में हो चुकी है. डेली ऑर्डर का आंकड़ा ढाई लाख को पार कर चुका है. यह आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं.' (Photo: File)
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 3/8
रिलायंस रिटेल की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी ग्रॉसरी बिजनेस को बढ़ाने की मुख्य रणनीति किसानों को जोड़ना और फ्रेश प्रॉडक्ट्स को घरों तक पहुंचाने की है. इससे न केवल किसानों की आय बेहतर होगी जबकि उत्पादकता में भी इजाफा होगा. (Photo: File)
Advertisement
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 4/8
मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो मार्ट को वॉट्सऐप की तकनीक के साथ पेश किया जाएगा. इस गठजोड़ से भारत के लाखों छोटे दुकानदारों के बिजनेस को जोड़ा जाएगा. ग्राहकों को भी किराना स्टोर से सामान खरीदने में मदद मिलेगी. (Photo: File)
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 5/8
उन्होंने बताया कि उनके रिटेल कारोबार पर कई वित्तीय निवेशक दिलचस्पी दिखा रहे हैं. अगली कुछ तिमाहियों में रिलायंस रिटेल में वैश्विक साझेदारों और निवेशकों को शामिल करेंगे. (Photo: File)
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 6/8
रिलायंस रिटेल के 12 हजार स्टोर में से दो-तिहाई से अधिक स्टोर टियर 2, टियर 3 और टियर 4 शहरों में संचालित हैं. उन्होंने कहा कि ये स्टोर 80 फीसदी से अधिक फल और सब्जी सीधे किसानों से खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जियो मार्ट से फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल को जोड़ना है. (Photo: File)

जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 7/8
मुकेश अंबानी ने कहा कि 4 चीजों की वजह से उन्हें काफी संतोष हुआ है. हमारे 12,000 स्टोर का करीब दो तिहाई हिस्सा टायर II,टायर III और टायर IV शहरों में हैं. हजारों किसानों के साथ मजबूत बॉन्ड जिनसे हम 80 फीसदी फल और सब्जियां खरीदते हैं. हम किसी भी दूसरे ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर के मुकाबले ज्यादा फल और सब्जियां बेचते हैं. (Photo: File)
जियो मार्ट हिट है! अंबानी बोले- 200 शहरों से आगाज, रोज 2.5 लाख ऑर्डर
  • 8/8
हम लाखों लोगों को रोजगार दे रहे हैं. हमारा ग्रोथ मॉडल छोटे मर्चेंट्स और दुकानदारों के साथ पार्टनरशिप पर बेस्ड है. मुकेश अंबानी के मानें तो देश के 200 शहरों में पायलट प्रोग्राम के तौर पर जियो मार्ट की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब देश के कोने-कोने तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य है. (Photo: File)
Advertisement
Advertisement