scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा

सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 1/9
सितंबर महीने में Maruti Suzuki Vitara Brezza ने फिर से नंबर-1 पर कब्जा कर लिया है. बिक्री के लिहाज से ब्रेजा के लिए जुलाई और अगस्त का महीना बेहद खराब रहा था. लेकिन अब सितंबर में मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की वेन्यू पछाड़ते हुए नंबर-1 पर वापसी कर ली है.
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 2/9
दरअसल जुलाई और अगस्त महीने में हुंडई की VENUE सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV थी. लेकिन सितंबर में ब्रेजा पर बड़ा ऑफर्स देकर कंपनी ने फिर से इस सेंगमेंट में अपनी जगह बना ली है.

सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 3/9
आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में मारुति सुजुकी की ब्रेजा की कुल 10,362 यूनिट्स बिकीं. वहीं वेन्यू की बिक्री 7,942 यूनिट रही. सितंबर में VENUE की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 4/9
इससे पहले अगस्त में हुंडई ने कुल 9,342 यूनिट वेन्यू बेची थी, जबकि ब्रेजा की बिक्री अगस्त में कुल 7,109 यूनिट्स रही थी. जबकि जुलाई में भी वेन्यू ने बिक्री के मामले में ब्रेजा एसयूवी को पीछे छोड़ दिया था. जुलाई में वेन्यू की बिक्री 9.3 प्रतिशत की बढ़कर 9585 यूनिट रही थी.
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 5/9
अगर मारुति की ब्रेजा की बात करें तो इसकी जुलाई में बिक्री 40 फीसदी घटकर 5302 यूनिट रह गई थी, इससे पहले जून में 8,871 यूनिट की बिक्री हुई थी.

सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 6/9
सितंबर में मारुति ब्रेजा की बिक्री में बढ़ोतरी के लिए कई वजहें हैं. जिनमें शानदार स्कीम और स्पेशल एडिशन मॉडल शामिल हैं. मारुति सुजुकी ने हाल में ब्रेजा पर फ्री 5 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी का ऑफर पेश किया है.
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 7/9
फिलहाल फेस्टिव सीजन के दौरान Maruti Suzuki Vitara Brezza के डीजल वेरिएंट पर 96,100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिसमें 45 हजार रुपये का कंजूमर ऑफर, 20,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस के अलावा 5 साल की फ्री वारंटी मिल रही है.
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 8/9
बता दें, खबर है कि अब मारुति सुजुकी पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा लाने की तैयारी में है. इसमें सियाज और अर्टिगा में दिया गया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. पेट्रोल इंजन वाली ब्रेजा को फरवरी 2020 में लॉन्च किया जा सकता है.
सितंबर में मारुति ब्रेजा ने VENUE को पछाड़ा, किया नंबर-1 पर कब्जा
  • 9/9
फिलहाल ब्रेजा सिर्फ डीजल इंजन में आती है. इसमें 1.3-लीटर DDiS डीजल इंजन है, जो 89 Bhp का पावर और 200 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन उपलब्ध हैं. ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.63 लाख रुपये है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement