आधार कार्ड को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से ही नहीं, बल्कि कई अन्य सेवाओं से जोड़ना भी अनिवार्य हो गया है. आईआरसीटीसी से आधार लिंक करना अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन अगर करेंगे, तो ये आपको फायदा जरूर दिलाएगा.
हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहा कि जिनका भी आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक अथवा वेरीफाई होगा, वे एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे. इस तरह आधार एक महीने में दुगुने टिकट बुक करने का मौका देता है. मौजूदा समय में बिना आधार आप 6 से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकते.
ऐसे में अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से वेरीफाई करना होगा. आगे हम बता रहे हैं आधार को वेरीफाई करने की पूरी प्रक्रिया.
यूजर आईडी और पासवर्ड से आईआरसीटीसी पर लॉग इन करें. माय प्रोफाइल मेन्यू में जाकर ' आधार केवाईसी' पर क्लिक करें.
नई विंडो में आधार नंबर दर्ज करें और 'सेंड ओटीपी' बटन पर क्लिक करें. इसके बाद वन टाइम पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. याद रखिये आधार में रजिस्टर्ड नंबर पर ही ओटीपी आएगा.
ओटीपी एंटर करें और वेरीफाई बटन पर क्लिक कर लें. इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कीजिए ताकि आप केवाईसी डिटेल्स को वेरीफाई कर सकते हैं. सब्मिट करने के बाद आधार वेरीफाई हो जाएगा.
आधार वेरीफिकेशन सफल होने के बाद आप 'Click here to check pending Aadhar verification status' पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं कि आधार वेरीफाई हुआ है कि नहीं.
भारतीय रेलवे ने यह भी साफ किया है अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो इससे आप आईआरसीटीसी का यूज पहले की तरह करते रह सकेंगे. फर्क सिर्फ इतना होगा कि आप महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर पाएंगे.