scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे

यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 1/6
तुर्की आर्थ‍िक संकट के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले 70 के पार पहुंच गया है. तुर्की की मुद्रा लिरा में कमजोरी से डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है. भले ही भारत के रुपये में डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा गिरावट देखी जा रही है. लेक‍िन एक ऐसा देश भी है, जहां 1 डॉलर की वैल्यू वहां की मुद्रा में 1.25 लाख है.
यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 2/6
हम बात कर रहे हैं वेनेजुएला की. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के मुताबिक यहां हालात बद से बदतर हो गए हैं. आईएमएफ का अनुमान है कि इस साल वेनेजुएला में महंगाई दर 10 लाख फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाएगी.
यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 3/6
यहां महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को रोजमर्रा की राशन खरीदने के लिए कार भर कर और बोरों में पैसे ले जाने पड़ते हैं. यहां की मुद्रा डॉलर के मुकाबले इतनी ज्यादा गिर गई है कि यहां के केंद्रीय बैंक ने लाखों रुपये के नोट भी छाप लिए हैं.
Advertisement
यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 4/6
यहां पर एक दर्जन अंडों के लिए 12 हजार तक चुकाने पड़ रहे हैं. एक दूध का पैकेट खरीदने के लिए हजारों खर्च करने पड़ते हैं. अति महंगाई की वजह से यहां पर भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं.
यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 5/6
आईएमएफ ने कहा है कि यहां लोगों के हाल दिन-प्रतिदिन बहुत खराब होते जा रहे हैं. आलम यह है कि लोग गटरों और सीवरों में उतर रहे हैं. ये लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि कोई सोने का टुकड़ा या कुछ रत्न हाथ लगे, तो एक दिन का खाना खाया जाए.
यहां एक डॉलर 1.25 लाख के बराबर, बोरे में भर कर ले जाते हैं पैसे
  • 6/6
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर, 2017 में यहां एक हफ्ते का गुजारा करने के लिए लोगों को 7 लाख बॉलिवर खर्च करने पड़ रहे थे. अब ज‍ब यहां महंगाई की दर लगातार बढ़ रही है, तो इसमें भी बढ़ोत्तरी हो गई है.
Advertisement
Advertisement