अमेरिकी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी खरीद ली है. वॉलमार्ट ने 16 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) में ई-रिटेलर में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
इस डील का विरोध भी शुरू हो गया है. सेलर्स का कहना है कि इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. कई कर्मचारी संगठन इसे नौकरी छीनने वाली डील भी बता रहे हैं. लेकिन इस डील में आपके लिए यानी ग्राहकों के लिए क्या है, इस पर भी चर्चा होने लगी है.
विशेषज्ञों का कहना है कि यह डील ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. उनके मुताबिक इस डील से न सिर्फ ग्राहकों को सस्ते उत्पाद मिलेंगे, बल्कि इंडियन मार्केट में वे ग्लोबल प्रोडक्ट भी आएंगे, जो अभी तक नहीं थे.
रिसर्च फर्म ग्रेहाउंड रिसर्च के संस्थापक और सीईओ संचित वीर गोगिया कहते हैं कि इस डील के बाद वॉलमार्ट और अमेजन के बीच जो जंग अमेरिका में जारी थी, अब वह भारत में भी होगी. इसके अलावा अन्य ई-रिटेलर कंपनियों के साथ भी वॉलमार्ट स्पर्धा करेगा. इस स्पर्धा का फायदा ग्राहक को मिलेगा.
संचित कहते हैं कि इस स्पर्धा का परिणाम यह होगा कि ई-कॉमर्स प्लेयर ग्रोसरी, फर्नीचर और उन अन्य फील्ड में निवेश को बढ़ाएंगे, जो फिलहाल ऑनलाइन कम ही बिकते हैं. ऐसे में ग्राहकों के लिए इन सामान को भी ऑनलाइन खरीदना आसान होगा.
भारी छूट:
दूसरा सबसे बड़ा असर जो इस डील का सामने आ सकता है, वह ग्राहकों को भारी छूट के तौर पर हो सकता है. वॉलमार्ट की शुरुआत से ही यह रणनीति रही है कि वह दूसरों के मुकाबले कम दामों पर सामान बेचता है. ऐसे में ई-कॉमर्स मार्केट के प्रमुख प्लेयर्स के बीच ग्राहकों को बनाए रखने को लेकर भी जंग होगी. इसमें भारी छूट दी जा सकती है. जिसका अंत में फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
वैश्विक उत्पाद मिलेंगे:
संचित कहते हैं कि इस डील का एक फायदा यह होगा कि वॉलमार्ट और अमेजन जैसी कंपनियां वैश्विक उत्पाद को सस्ते दामों पर भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में बेचेंगी. मौजूदा समय में भी इनकी मौजूदगी भारतीय बाजार में है, लेकिन इस डील के बाद ई-कॉमर्स कंपनियां इस तरफ अपना फोकस बढ़ा सकती हैं. इस तरह आपको ऑनलाइन ही ग्लोबल प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल सकता है.
बेहतर डिलीवरी:
वॉलमार्ट की एंट्री से ई-कॉमर्स मार्केट के प्रमुख प्लेयर्स खुद की सप्लाई चेन और सामान को घर पहुंचाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने पर फोकस बढ़ा सकते हैं. इससे ग्राहकों के लिए डिलीवरी सिस्टम बेहतर हो सकता है.