होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में पहली बीएस-6 वाली बाइक लॉन्च कर दी है. होंडा की पहली BS6 वाली बाइक सीबी साइन एसपी 125 (Honda CB Shine SP 125) है. होंडा ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है.
एक वेरिएंट में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेगा. वहीं टॉप मॉडल के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा. इसकी कीमत 72,900 रुपये है, जो कि मौजूदा CB Shine बाइक से करीब 10 फीसदी ज्यादा है.
दरअसल भारत में एक अप्रैल 2020 से बीएस6 इमीशन नार्म्स लागू होना है. इससे पहले कंपनी ने 2020 में केवल बीएस-6 मार्क वाले वाहनों की बिक्री को देखते हुए भारत में अपना पहला BS-6 तकनीक से लैस नया स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया था. नई एक्टिवा कीमत मौजूदा एक्टिवा से करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक होंडा की इस नई बाइक की डिलीवरी दो हफ्ते बाद शुरू की जाएगी. बाइक एसपी 125 BS6 डिजिटल मीटर से लैस है. इस बीएस-6 बाइक में मीटर में फ्यूल गेज, इको इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, ट्रिप, क्लॉक, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
नई शाइन में आपको LED हेडलाइट जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे. नई शाइन की पावर 10.31bhp से बढ़कर 10.88bhp हो गई है. बाइक के बीएस6 वाले मॉडल में आपको इंजन और बेहतर रिस्पॉन्स देगा, क्योंकि इसमें कंपनी ने electronic fuel-injection दिया गया है.
कंपनी की मानें तो BS-4 वाली CB Shine के मुकाबले यह नई बाइक 16 फीसदी अतिरिक्त फ्यूल बचाएगी. यानी 16 फीसदी माइलज ज्यादा देगी. पुराने मॉडल की तुलना में नई बाइक की लंबाई 13mm, चौड़ाई 23mm और ऊंचाई 13mm ज्यादा है. होंडा का दावा है कि बाजार में मौजूद की BS4 BENR वाली सीबी साइन अधिकतम 65 km प्रति लीटर माइलेज दे सकती है.
नई होंडा साइन एसपी बाइक में 125सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का जनरेट करेगा. यह बाइक पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल है