scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता

GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता
  • 1/5
जीएसटी परिषद की तरफ से 21 जुलाई को 85 से ज्यादा उत्पादों के टैक्स रेट में बदलाव किया गया है. जीएसटी रेट में हुई यह कटौती 27 जुलाई से लागू हो चुकी है. इसके बाद कंपनियों ने इसका फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है.
GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता
  • 2/5
इससे उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में रेफ्र‍िजरेटर्स, वॉश‍िंग मशीन समेत किचन के अन्य सामान सस्ते होंगे. इनकी कीमतों में कंपनियां 10 फीसदी तक की कटौती कर सकती हैं.
GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता
  • 3/5
बता दें कि जीएसटी पर‍िषद ने 21 जुलाई को रेफ्र‍िजरेटर्स, वॉश‍िंग मशीन समेत कई सामान के टैक्स रेट में कटौती की है. इस कटौती के साथ इन्हे 28 फीसदी से निकालकर 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में रखा गया है.
Advertisement
GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता
  • 4/5
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक इस कटौती के लागू होने के बाद गोदरेज एप्लायंसेज, हायर, सैमसंग और इंटेक्स समेत अन्य कंपनियों ने डीलरों से बात करनी शुरू कर दी है.
GST: वॉश‍िंग मशीन समेत किचन का ये सामान होगा सस्ता
  • 5/5
इसके बाद नई प्राइज लिस्ट तैयार करने का काम शुरू हो चुका है और पुराने स्टॉक पर घटी हुई कीमतों का लेबल लगाया जा रहा है. इस तरह आपको अगस्त महीने में अपने किचन की खातिर सामान खरीदना काफी सस्ता होगा. (सभी फोटो प्रतीकात्मक)
Advertisement
Advertisement