scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू

पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 1/13
बंगलुरु में एशिया का सबसे बड़ा विमानों का मेला एयरो इंडिया शो 2013 शुरू हो रहा है. ऐलाहांका एयर बेस पर इस शो के लिए तैयार खड़े हैं फाइटर प्लेन और अन्य एयरक्राफ्ट्स.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 2/13
एयरो इंडिया 2013 का उद्घाटन रक्षा मंत्री एके एंटनी करेंगे.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 3/13
एयरो इंडिया रक्षा सौदों के लिए भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा बाजार है.
Advertisement
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 4/13
इस एयरो इंडिया 2013 में भाग लेने के लिए 78 देशों की लगभग 600 से भी ज्यादा कंपनियां बंगलुरु पहुंची हैं.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 5/13
एयरो इंडिया शो 2013 में 30 देशों के 53 फाइटर एयरक्राफ्ट्स भी शामिल हो रहे हैं
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 6/13
एयरो इंडिया शो विमानों के प्रदर्शन के साथ ही विमानों के व्यापार के लिए भी एक अच्छा मौका होता है.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 7/13
एक अनुमान है कि अगले बीस साल में भारत को तकरीबन 1500 विमानों की जरूरत होगी जिसकी कीमत तकरीबन 175 अरब डॉलर होगी.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 8/13
औद्योगिक साझेदारी बढ़ाने और भारत के रक्षा आधुनिकीकरण की जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित, अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने बेंगलुरू में आयोजित हो रहे एयरो इंडिया 2013 में अपना सबसे बड़ा औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल भेजा है.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 9/13
यूएसआईबीसी से भेजे गए 12वें कार्यकारी रक्षा मिशन में अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष एवं रक्षा कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. यूएसआईबीसी में लगभग 400 शीर्ष अमेरिकी और भारतीय कम्पनियां शामिल हैं, जो अमेरिका-भारत वाणिज्यिक रिश्ते को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देती हैं.
Advertisement
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 10/13
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बोइंग के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जेफ कोहलर, टेक्स्ट्रॉन सिस्टम्स के अंतर्राष्ट्रीय कारोबार एवं प्रशासन के उपाध्यक्ष वाइस एडमिरल (सेवानिवृत्त) केविन जे. कॉसग्रिफ कर रहे हैं.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 11/13
कोहलर और कॉसग्रिफ ने बढ़ती रक्षा साझेदारी के प्रति आशा जाहिर की है और कहा है कि दोनों देशों के रक्षा उद्योग के बीच साझेदारी परिपक्व हो रही है.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 12/13
कोहलर ने एक बयान में कहा है कि रक्षा आधुनिकरण की भारत की कई जरूरतों को पूरा करने में अमेरिकी उद्योग अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की पेशकश करने के मामले में सबसे आगे हैं.
पांच दिवसीय एयरो इंडिया 2013 शुरू
  • 13/13
एयरो इंडिया में हिस्सा लेने वाली शीर्ष रक्षा कम्पनियों में एटीके, बीएई सिस्टम्स इंक, बेल हेलीकॉप्टर, बोइंग, डूपॉन्ट, एक्सेलिस, एफएलआईआर, जनरल इलेक्ट्रिक, गल्फस्ट्रीम एयरोस्पेस कॉर्प्स, हैरिस, हॉनीवेल, एल-3 एविएशन प्रॉडक्ट्स, लॉकहीड मार्टिन, नॉर्थरोप ग्रुम्मैन, रेथियॉन, रॉकवेल कॉलिन्स, सिकॉस्र्की, टेक्स्ट्रॉन सिस्टम्स, टेलीफोनिक्स कॉरपोरेशन और टायको शामिल हैं.
Advertisement
Advertisement