scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस

Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 1/12
अभी तक आप फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्टेटस अपडेट और अपने विचार व्यक्त करने के लिए कर रहे थे, लेक‍िन अब  आप इसके जरिये कमाई भी कर सकते हैं.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 2/12
फेसबुक ने एक नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत आप यूट्यूब की तरह ही पैसे कमा सकते हैं. हालांकि यहां आपको वीडियो नहीं अपलोड करना है. आगे जानिए पूरी प्रोसेस.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 3/12
फेसबुक ने 'इंस्टैंट आर्ट‍िकल' नाम की नई सेवा शुरू की है. इस सेवा का लाभ उठाने की पहली शर्त यह है कि आपके पास एक वेबसाइट हो. वेबसाइट की बदौलत ही आप इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
Advertisement
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 4/12
स्टेप 1:
सबसे पहले आपको फेबसुक पर लॉग इन करना है. एक विंडो में खुद को लॉग इन रखकर इसके बाद आपको instantarticles.fb.com पर जाना है. यहां आपको साइन अप करना होगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 5/12
स्टेप 2:
जैसे ही आप 'साइन अप' करेंगे, यह सीधे आपका फेसबुक अकाउंट दिखाएगा. यहां आपको पेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 6/12
स्टेप 3:
जैसे ही आपने इस सेवा के लिए अपना फेसबुक पेज सेलेक्ट कर लिया. उसके बाद आपको आर्टिकल इंपोर्ट करने होते हैं. अगर आपने वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट बनाई है, तो आपको  'Instant Articles for WP' प्लगइन इंस्टॉल करना होगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 7/12
स्टेप 4:
अब आपको अपनी साइट को इससे कनेक्ट करना होता है. इसके लिए फेसबुक पेज पर 'पब्ल‍िश‍िंग टूल' ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको 'कनेक्ट योर साइट' ऑप्शन मिलेगा. आपको  आरएसएस फीड को कॉपी कर अपने साइट के हेडर पर डालना होगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 8/12
स्टेप 5:
जैसे ही आपकी साइट इससे कनेक्ट हो जाएगी. आपको कम से कम 10 आर्ट‍िकल रिव्यू के लिए सब्मिट करने होंगे. फेसबुक इनको अपने स्तर पर रिव्यू करेगा. इसके लिए  'Configuration' में जाकर 'Submit for Review' पर जाना होगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 9/12
स्टेप 6:
जैसे ही आपको फेसबुक से अप्रूवल आ जाएगा. इसके बाद इंस्टैंट आर्टिकल पब्ल‍िश करने के लिए अपने फेसबुक पेज पर नया पोस्ट कंपोज करना होगा. इसमें अपने संबंध‍ित आर्ट‍िकल की लिंक एड करनी होगी और इसे शेयर कर दीजिए.
Advertisement
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 10/12
कितनी होगी कमाई :
यूट्यूब की तरह ही फेसबुक भी आपको तब ही पैसे भेजेगा, जब आप 100 डॉलर का आंकड़ा छू लेंगे. इसका मतलब है कि आपको  कम से कम तकरीबन 6500 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 11/12
फेसबुक के इस प्रोग्राम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई भी थर्ड पार्टी शामिल नहीं है. आपको अपना फेसबुक पेज ही अपनी वेबसाइट से लिंक करना होगा और इसके बाद आप आसानी से इंस्टैंट आर्टिकल के जरिये कमाई कर सकेंगे.
Facebook के साथ घर बैठे करें कमाई, ये है पूरी प्रोसेस
  • 12/12
फेसबुक की तरफ से यह सेवा मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखकर लाई गई है. इस सेवा को शुरू करने के पीछे उद्देश्य लोगों को कम समय में ज्यादा जानकारी मुहैया कराना है.
Advertisement
Advertisement