बीते साल सितंबर महीने में बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर बोतल क्राशर मशीन लगाई गई थी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरो राजेश कुमार के मुताबिक बीते साल 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रेलवे की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत यह मशीन लगाई गई थी.
उन्होंने बताया कि अब तक पटना, दानापुर और राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कुल 5
बोतल क्राशर मशीनें लगाई गई हैं. राजेश कुमार कहते हैं कि रेलवे की इस पहल
से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ ही मटेरियल का सदुपयोग भी किया जा
सकता है.