scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही

मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 1/6
कोरोना वायरस की वजह से ऑटो कंपनियों को मार्च महीने में तगड़ा झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 फीसदी घटकर 83,792 यूनिट्स रह गई.
मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 2/6
मारुति सुजुकी के मुताबिक मार्च-2019 में उसने 1,58,076 यूनिट्स गाड़ियां बेची. बयान में बताया गया कि उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 यूनिट्स रह गई.
मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 3/6
मार्च 2020 में  मारुति का एक्सपोर्ट 55 फीसदी घटकर 4,712 यूनिट रहा. वहीं, मार्च 2019 में कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 10,463  यूनिट रहा था.
Advertisement
मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 4/6
इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 यूनिट्स रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 यूनिट्स थी. इस तरह छोटी कारों की बिक्री में 5 फीसदी की कमी आई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री 50.9 फीसदी घटकर 40,519 यूनिट्स रही.
मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 5/6
इसी तरह विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 53.4 फीसदी घटकर 11,904 यूनिट्स रही. कंपनी ने कहा कि इस दौरान निर्यात में 55 प्रतिशत की कमी आई थी.
मारुति की बिक्री 47% घटी, जानें- किस कार की डिमांड सबसे कम रही
  • 6/6
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इसका असर देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री पर पड़ी है. इस वायरस के संक्रमण के डर से 15 मार्च के बाद से ही लोगों ने स्टोर पर आना बंद कर दिया, जिसका असर बिक्री पर साफ दिख आ रहा है.
Advertisement
Advertisement