scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 1/7
बीते 1 अप्रैल से इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय हो चुका है. इसके बाद इंडियन बैंक ने अब ग्राहकों को बड़ी राहत दी है.
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 2/7
इसके तहत अब बैंक के ग्राहकों को पहले के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलेगा. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने सीमांत लागत आधारित कर्ज की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है.
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 3/7
बैंक ने बाजार में जारी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है. कटौती के बाद की ब्याज दर तीन मई से प्रभावी होगी. इंडियन बैंक की 1 साल की एमसीएलआर दर में 0.30 प्रतिशत कटौती हुई है.
Advertisement
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 4/7
अब ये मौजूदा 8.10 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत पर आ गई है. वहीं एक दिन और एक माह के कर्ज की एमसीएलआर दर भी 0.30 प्रतिशत घटकर क्रमश: 7.50 और 7.55 प्रतिशत पर आ गई है.
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 5/7
इसी तरह, तीन माह की एमसीएलआर दर को संशोधित कर 7.70 प्रतिशत और छह माह के कर्ज पर एमसीएलआर दर को 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है. 

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 6/7
ये दरें फिलहाल क्रमश 8 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत पर हैं.आपको बता दें कि पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद वित्त बाजार में नरमी का रुख बना है. 
इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, 1 अप्रैल को हुआ था विलय
  • 7/7
रिजर्व बैंक ने 27 मार्च 2020 को जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट को 0.75 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था.
Advertisement
Advertisement