इन देशों ने भुगता है दर्द-
करेंसी बेतहाशा छापने से क्या हालात होते हैं, यह जिम्बाबवे वेनेजुएला के लोगों से बेहतर कोई और नहीं बता सकता. हाल के वर्षों में वेनेजुएला इसकी वजह से गंभीर हालात से जूझता रहा है. दरअसल, वहां के केंद्रीय बैंक ने इकोनॉमी को संभालने के लिए बेतहाशा नोट छापे. इस देश में 1 करोड़ और एक खरब का नोट भी छापा गया है.आलम यह रहा है कि साल 2018 में वहां महंगाई 18 लाख फीसदी तक बढ़ गई. लोग भूख से तड़पने लगे, सुपरमार्केट में सामान नहीं मिल रहा था. वहां एक लीटर दूध और अंडे खरीदने की खातिर लोगों को लाखों रुपये खर्च करने पड़े.