scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 1/9
सोमवार को सोने के भाव 10 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. लेकिन आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आपकी जेब में 1 रुपए भी पड़ा है, तो आप सोना खरीद सकते हैं. आगे हम आपको बता रहे हैं 3 ऐसे तरीकों के बारे में,‍ जिनके जरिए आप बहुत कम पैसों में भी आसानी से सोना ले सकते हैं.
जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 2/9
आगे हम आपको सोना खरीदने के जिन ऑप्शंस के बारे में बता रहे हैं. इनके साथ आपको सोने की सुरक्षा की गारंटी मिलती है. ऐसे में अगर आप 1 ग्राम से भी कम सोना खरीदते हैं, तो ये ऑप्शंस उसकी सुरक्षा सुनिश्च‍ित करते हैं. आगे जानिए इनके बारे में.
जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 3/9
पेटीएम गोल्ड:
ई वॉलेट पेटीएम ने पेटीएम गोल्ड सर्विस भी शुरू की है. इस प्लैटफॉर्म से आप महज 1 रुपए में भी सोना खरीद सकते हैं. यहां आप 1 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक एकबार में सोना खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस प्लैटफॉर्म पर बिकने वाला सोना 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाला है. यहां आपकी तरफ से खरीदे गए सोने को एक सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है. आप जब चाहें इस सोने की होम डिलीवरी ले सकते हैं.
Advertisement
जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 4/9
ऐसे खरीदें:
पेटीएम गोल्ड से सोना खरीदने के लिए आपको पेटीएम ऐप पर गोल्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां आप सोना खरीद सकते हैं. आपका सोना एमएटीसी-पीएमपी के लॉकर में सुरक्षित रहेगा. खरीदने के साथ ही आप यहां सोना बेच भी सकते हैं.

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 5/9
सिर्फ 300 रुपए में खरीदें सोना :
दूसरा ऑप्शन है बुलियन इंडिया. फिनकर्व बुलियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी बुलियन इंडिया महज 300 रुपए में आपको सोना खरीदने का मौका दे रही है. पेटीएम गोल्ड की तरह ही यहां भी आपका सोना सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है. यह इंश्योर्ड होता है. यहां वॉलेट में जमा हो रहे अपने सोने की आप जब चाहें, तब होम डिलीवरी ले सकते हैं.

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 6/9
ऐसे खरीदें :
बुलियन इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक इनके प्लैटफॉर्म पर सोना खरीदने के लिए आपको साइट पर अकाउंट खोलना होगा. अकाउंट खोलने के बाद आप कम से कम 300 रुपए में सोना खरीद सकते हैं.    

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 7/9
किश्तों पर खरीदिए सोना :
अगर ज्वैलरी खरीदनी है. लेकिन ज्यादा पैसे जेब में नहीं हैं, तो किश्तों पर सोना खरीदने का ऑप्शन आपके पास है. मुथूट फाइनेंस समेत कई कंपनियां आपको ये ऑप्शन देती हैं.
जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 8/9
मुथूट फाइनेंस की ईएमआई स्कीम :  
मुथूट फाइनेंस 'स्वर्णवर्षम' स्कीम के तहत आपको किश्तों पर सोना व ज्वैलरी खरीदने का मौका देता है. हालांकि यह ऑफर कंपनी के कुछ चुनिंदा सेंटर्स पर ही मिल रहा है. इसके लिए आपको एक फीस भी भरनी होगी.

जेब में है 1 रुपए, तो भी खरीद सकते हैं सोना, ये हैं 3 ऑप्शन
  • 9/9
तनिष्क की ईएमआई स्कीम :
फेमस ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क आपको 10 महीनों की किश्तों पर सोना खरीदने का मौका दे रहा है. गोल्ड हार्वेस्ट स्कीम के तहत कंपनी आपको न सिर्फ ईएमआई पर ज्वैलरी दे रही है, बल्क‍ि इस स्कीम को लेने वालों को स्पेशल डिस्काउंट भी दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement