scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न

इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 1/12
आज के दौर में म्यूचुअल फंड निवेश के सबसे बेहतर विकल्प में से एक है. क्योंकि पिछले 20 वर्षों में कई म्यूचुअल फंड ने बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक साल में म्यूचुअल फंड में रिटर्न का ग्राफ गिरा है. जिससे निवेशकों में थोड़ी मायूसी है. लेकिन जानकार बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश को बनाए रखना चाहिए. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सही फंड की जानकारी और जोखिम के बारे में जरूर पता कर लें.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 2/12
दरअसल आंकड़ों पर गौर करें तो जिसने लंबे समय तक म्यूचुअल फंड निवेश किया है, उन्हें बेहतर रिटर्न मिला है. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था में थोड़ी सुस्ती है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को निराश नहीं किया है. पिछले एक साल में उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया है. आज हम आपके लिए 10 ऐसे म्यूचुअल फंड लेकर आए हैं, जिसने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है. तीन में रिटर्न का आंकड़ा और बेहतर है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 3/12
Mirae Asset Large Cap Reg-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 14.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 16.66 के हिसाब से रिटर्न दिया है.
Advertisement
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 4/12
SBI Magnum MultiCap-G: इस म्यूचुअल फंड ने एक साल में 12.26 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में रिटर्न का अनुपात 13.66 फीसद रहा है.

इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 5/12
Kotak Standard Multicap Reg-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 14.16 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 15.31 के हिसाब से रिटर्न दिया है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 6/12
Aditya Birla SL Equity-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 10.42 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 12.37 के हिसाब से रिटर्न दिया है.

इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 7/12
Axis Bluechip-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में 20.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि पिछले तीन साल में इस फंड ने 21.36 के हिसाब से रिटर्न दिया है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 8/12
ICICI Pru Bluechip-G: इस फंड ने निवेशकों को पिछले एक साल में 12.06 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल इसने 14.02 फीसदी रिटर्न दिया है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 9/12
Canara Robeco Bluechip Equity Reg-G: इस म्यूचुअल फंड ने पिछले एक साल में शानदार 17.32 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है, जबकि तीन में इस फंड का रिटर्न अनुपात 18.01 फीसदी रहा है.
Advertisement
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 10/12
HDFC Top 100-G: इस फंड ने अब तक शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल इस फंड ने 9.61 फीसद का रिटर्न दिया है, जबकि तीन में रिटर्न का अनुपात 13.05 फीसदी का रहा है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 11/12
Sundaram Large and Mid Cap-G: इस फंड ने पिछले एक साल में 12.63 फीसदी का रिटर्न दिया है, और पिछले तीन साल में इसने 15.63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इन 10 म्यूचुअल फंड पर मंदी बेअसर, 1 साल में दिया 20% तक रिटर्न
  • 12/12
LIC MF Large & Mid Cap Reg-G: इस फंड ने एक साल में निवेशकों को 12.94 फीसदी रिटर्न दिया है जबकि पिछले तीन साल में रिटर्न का अनुपात 14.45 फीसदी रहा है. 
Advertisement
Advertisement