अगर आपका बजट 5 लाख रुपये के आसपास है और आप एक अच्छी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए तीन बेहतर विकल्प लेकर आए हैं. इन तीनों हैचबैक गाड़ियों की भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ है. क्योंकि तीनों कार के साथ ब्रांड नाम जुड़ा है और यह अब तक ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं.
दरअसल भारतीय कार बाजार में हमेशा से बजट हैचबैक गाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा है. इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की WagonR, हुंडई की Santro और टाटा की Tiago एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. इन तीनों कारों की तुलना करें तो इनकी अपनी-अपनी खासियतें हैं.
जब भारतीय ग्राहक को सामान कीमत पर तीन विकल्प मिल जाते हैं तो वो फिर उसमें बेहतर चुनने में अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं. ग्राहक की पहली पसंद होती है कि कार देखने में अच्छी हो, उसके बाद ग्राहक माइलेज को तवज्जो देते हैं. आज हम आपको इन तीनों कारों के बारे में विस्तार से बताएंगे. जिसके बाद आप खुद आसानी से तय कर पाएंगे कि आपकी जरूरत के हिसाब से कौन-सी कार बेहतर है.
सबसे पहले इंजन की बात
Maruti Suzuki WagonR में 1.2-litre का इंजन लगा है. टाटा टियागो में भी 1.2-litre का इंजन दिया गया है, जबकि Hyundai Santro में 1.1-litre इंजन लगा है. यानी इंजन के मामले में सैंट्रो थोड़ी पिछड़ती नजर आ रही है.
पावर जेनरेट में कौन दमदार
जितना दमदान इंजन होता है, उतना उसमें पावर जनरेट की क्षमता होती है. Tata Tiago में 85PS और मारुति सुजुकी वैगनआर का इंजन 83PS की पावर देता है. वहीं हुंडई सैंट्रो में 1.1-litre इंजन है, जो कि 69PS की पावर देता है. यानी पावर जेनरेट करने के मामले में टाटा टियागो एक कदम आगे है. वहीं टॉर्क के मामले में वैगनआर (113Nm) और टियागो (114Nm), सैंट्रो (99Nm) से आगे है.
माइलेज के मोर्चे पर
टाटा मोटर्स का दावा है कि टियागो में 23.84kmpl माइलेज देने की क्षमता है. वहीं वैगनआर का 21.5kmpl और सैंट्रो का ऐवरेज 20.3kmpl क्लेम किया गया है. तीनों कंपनियों के दावे पर गौर करें तो टाटा टियागो इसमें थोड़ी आगे है. इन तीनों ही कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है.
कौन सस्ती कौन महंगी
कीमत की बात करें तो वैगनआर की एक्स-शोरूम प्राइस 4.34 लाख से 5.91 लाख के बीच है. वहीं सैंट्रो का प्राइस 4.15 लाख से 5.68 लाख रुपये के बीच है और टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 4.40 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 6,70,000 रुपये तक जाती है.
दिल्ली में ऑन रोड कीमत
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इन तीनों गाड़ियों के बेस मॉडल घर लाना चाहते हैं तो Hyundai Santro के लिए ऑन रोड प्राइस 4,79,185 रुपये लगेंगे. जबकि दिल्ली में वैगनआर की ऑन रोड कीमत 4,79,019 रुपये लगेगी, वहीं टाटा टियागो का ऑन रोड प्राइस 5,02,200 रुपये है. यानी कीमत के मोर्चे पर टाटा टियागो से वैगनआर और सैंट्रो थोड़ी सस्ती हैं.