scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच

ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 1/7
अगले महीने यानी 1 अप्रैल से देश के बैंकिंग सेक्‍टर में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, इस दिन से 10 बड़े बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाएंगे. यानी 6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो जाएगा.
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 2/7
इनमें एक विलय इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का होने वाला है. इस विलय के बाद जो नया बैंक अस्‍तित्‍व में आएगा उसकी 10 हजार से अधिक ब्रांच खुलेंगी.
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 3/7
जानकारी के मुताबिक अगले 2-3 सालों में ये ब्रांच खोलने की योजना है. वहीं इन दोनों बैंकों का संयुक्‍त कारोबार 10 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगा.
Advertisement
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 4/7
इससे पहले दिसंबर 2019 तक इलाहाबाद बैंक का 3.9 लाख करोड़ जबकि इंडियन बैंक 4.5 लाख करोड़ का कुल कारोबार था. वहीं विलय के बाद नया बैंक, 7वां सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा.
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 5/7
इसके अलावा कर्मचारियों की संख्‍या 43 हजार के करीब पहुंच जाएगी .इन दो बैंकों के अलावा पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय होगा.
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 6/7
पीएनबी की तरह, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय किया जाएगा. जबकि यूनियन बैंक में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय किया जाएगा.
ये दो सरकारी बैंक हो जाएंगे एक, देशभर में खुलेंगी 10,000 नई ब्रांच
  • 7/7
जानकारों की मानें तो कमजोर बैंकों का अगर मजबूत बैंकों में विलय होने की स्थिति में ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा होता है. मजबूत बैंक खाताधारकों के लिए लंबी अवधि में जमा पर ज्यादा आकर्षक ब्याज दे सकते हैं और कर्ज की दरें भी कम कर सकते हैं.
Advertisement
Advertisement