scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव

कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 1/7
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब दुनियाभर में फैल चुका है. इस वायरस की वजह से लोगों की जान जा रही है तो वहीं इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना के प्रकोप से अमेरिका भी अछूता नहीं है.
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 2/7
अमेरिकी शेयर बाजार 2008 के बाद सबसे बुरे दौर में हैं तो वहीं देश की ग्रोथ रेट पर भी असर पड़ने की आशंका है. इन हालातों से लड़ने के लिए अमेरिका की डोनाल्‍ड ट्रंप सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 3/7
दरअसल, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 50 बीपीएस प्‍वाइंट की कटौती की है. फेडरल रिजर्व ने ये फैसला कोरोना वायरस के असर को देखते हुए लिया है.
Advertisement
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 4/7
फेडरल रिजर्व ने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस आर्थिक गतिविधि के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. इन जोखिमों को देखते हुए फैसला लिया गया है.'
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 5/7
केंद्रीय बैंक के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रभावों की बारीकी से निगरानी हो रही है. जरूरत पड़ने पर आगे भी बड़े कदम उठाए जाएंगे.
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 6/7
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स 12 साल के बुरे दौर में है. बीते दिनों डाउ जोन्‍स 1100 अंक से अधिक टूट गया था, यह 135 साल के इतिहास की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.
कोरोना से लड़खड़ाई US इकोनॉमी! संभालने को सरकार ने चला ये दांव
  • 7/7
इसी तरह, एक अन्‍य अमेरिका के शेयर सूचकांक एसएंडपी 500 में भी 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है.


Advertisement
Advertisement