scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत

Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत
  • 1/5
फेस्ट‍िव सीजन को देखते हुए अमेजॉन, फ्ल‍िपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से विशेष ऑफर चलाए जा रहे हैं. इन ऑफर्स में आपको सभी सामान पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.ऑफर्स की इस भीड़ के बीच अमेजॉन को एक भारी नुकसान भी झेलना पड़ा है.
Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत
  • 2/5
दरअसल, 2014 के एक पुराने मामले में अमेजॉन को नुकसान उठाना पड़ा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक  दिसंबर 2014  के दौरान अमेजॉन ने अपनी साइट पर एक लैपटॉप महज 190 रुपये में लिस्ट किया था. इस लैपटॉप की असली कीमत 23,499 रुपये थी.
Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत
  • 3/5
इस लैपटॉप को एक लॉ स्टूडेंट ने बुक भी कर लिया था. लेकिन बाद में अमेजॉन ने यह प्रोडक्ट उसे डिलीवर नहीं किया. इस पर वह छात्र कंज्यूमर फॉरम पहुंचा. जहां उसने अमेजॉन की श‍िकायत की.
Advertisement
Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत
  • 4/5
रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा के गंजम के ड‍िस्ट्र‍िक्ट रिडरेसल फॉरम ने इस मामले की सुनवाई की. फॉरम ने अमेजॉन पर छात्र को 190 रुपये का ऑर्डर पूरा न करने को लेकर 12000 रुपये का जुर्माना लगाया.
Amazon ने 190 में बेचा लैपटॉप, नहीं किया डिलीवर तो लगी इतने की चपत
  • 5/5
फॉरम ने 5 सितंबर को यह ऑर्डर जारी किया. फॉरम ने ई-रिटेलर पर छात्र को मानसिक तौर पर परेशान करने और अपनी बेहतर सर्विस के कर्तव्य को पूरा न करने के चलते यह जुर्माना लगाया. (Photo: Reuters)
Advertisement
Advertisement