फिलहाल केंद्र सरकार की 'आयुष्मान भारत' योजना की चर्चा चारों तरफ हो रही हैं. सरकार इस योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा. हर कोई चाह रहा है कि इस योजना में उसका नाम जुड़ जाए. लेकिन इससे पहले भी मोदी सरकार की दो अहम योजनाएं चल रही हैं, क्या उसके बारे में आपको पूरी जानकारी है. सत्ता संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दो योजनाओं की शुरुआत की थी. (Photo: getty)
मोदी सरकार ने देशवासियों के लिए 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की थी. इस योजना के साथ ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) भी लॉन्च की थी. मोदी सरकार की मानें तो इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY) के बारे में
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के जरिए सरकार लोगों को लाइफ इंश्योरेंस देकर उसके परिवार को बुरे वक्त में सहारा देती है. अगर किसी कारणवश बीमा धारक की मौत हो जाए तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. (Photo: getty)
PMJJBY से जुड़ने के तरीके
18 से 50 साल तक की उम्र का बैंक अकाउंट
होल्डर इस योजना का लाभ ले सकता है. इस इंश्योरेंस पॉलिसी हर साल रेनुअल
करानी होती है. इस योजना के तहत बीमा धारक को अश्योर्ड अमाउंट 2 लाख रुपये
दी जाती है. इसके लिए हर साल 330 रुपये प्रीमियम राशि देनी पड़ती है. इस
बीमा को लेने के लिए किसी तरह की मेडिकल जांच की ज़रूरत नहीं पड़ती. (Photo: getty)
यहां से लें PMJJBY से जुड़ी जानकारियां
आप http://www.jansuraksha.gov.in/FORMS-PMJJBY.aspx से फॉर्म डाउनलोड कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आपको अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, ओडिया, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषाओं में फॉर्म भर सकते हैं. इसके अलावा 18001801111 टोल फ्री नंबर पर भी जानकारी ले सकते हैं. www.financialservices.gov.in पर भी क्लिक कर योजना के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के बारे में
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में बीमाधारक की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है. स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपये का कवर मिलता है. 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. (Photo: getty)
कैसे करें प्रीमियम का भुगतान?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक में खाता होना चाहिए. एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं. इसका सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है, जो मासिक आधार पर केवल 1 रुपये पड़ता है. प्रत्येक वर्ष पहली जून को या इससे पहले एक किस्त में 'ऑटो डेबिट' सुविधा के माध्यम से आपके बैंक खाते से कटौती की जाएगी.
PMSBY में भुगतान के तरीके
1. दुर्घटना में मौत होने पर परिवार को 2 लाख रुपये की मदद.
2. दुर्घटना में पूरी तरह से विकलांग होने पर बीमा धारक को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद.
3. दुर्घटना की वजह से आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये की मदद
पूर्ण विकलांगता यानी दोनों आंखें या दोनों हाथ या फिर दोनों पैर खो देना, एक आंख और एक हाथ या एक पैर की स्थिति में 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है. (Photo: getty)
PMSBY से जुड़ी यहां मिलेगी पूरी जानकारी
आप PMSBY क्लेम फॉर्म (http://www.jansuraksha.gov.in/Files/PMSBY/Hindi/ClaimForm.pdf) यहां डाउनलोड कर सकते हैं. हिन्दी के अलावा दूसरी भाषा में फॉर्म के लिए इस लिंक (http://www.jansuraksha.gov.in/Forms-PMSBY.aspx) पर क्लिक कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर (1800-180-1111/1800-110-001) पर भी संपर्क कर सकते हैं. (Photo: getty)