scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग

तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 1/7
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta ने भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाई हुई है. इसका शानदार लुक इसकी कामयाबी की बड़ी वजह है. ग्राहक नई क्रेटा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब कंपनी ने तय समय से पहले इसे भारतीय बाजार में उतारने का फैसला किया है.
तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 2/7
दरअसल पिछले साल बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में क्रेटा का भी नाम दर्ज है. अब नए लुक के साथ नई क्रेटा आने वाली है. कंपनी ने इस 17 मार्च को लॉन्चिंग की तारीख तय की थी, लेकिन अब इसे एक दिन पहले यानी 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 3/7
सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस एसयूवी को लॉन्चिंग से पहले ही जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. अब अचानक इसकी लॉन्चिंग की तारीख बदल दी गई है, यानी 16 मार्च को ही इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग हो जाएगी.
Advertisement
तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 4/7
हुंडई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई Creta को एक हफ्ते के भीतर 10,000 से अधिक बुकिंग मिली है. मतलब ये कि 10 हजार से अधिक लोगों ने खरीदारी में दिलचस्‍पी दिखाई है.

तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 5/7
कंपनी के अधिकारी तरुण गर्ग ने बताया, 'हमें देश में अपने विभिन्न केंद्रों पर ग्राहकों से गाड़ी को लेकर पूछताछ मिल रही है.' बता दें कि नई Creta को पिछले महीने ऑटो एक्‍सपो में पेश किया गया था.
तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 6/7
जानकारी के मुताबिक यह 5 नए BS-VI पावरट्रेड ऑप्शन में बाजार में आएगी. नई क्रेटा में वॉयस कंट्रोल स्मार्ट पेनोरेमिक सनरूफ, एडवांस्ड LED हेडलैम्प, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बॉस साउंड सिस्टम (8 स्पीकर्स) समेत कई फीचर्स मिलेंगे.
तय समय से पहले लॉन्च होगी नई क्रेटा, खूब हो रही है बुकिंग
  • 7/7
अगर कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है,जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये तक जा सकती है. बहरहाल, लॉन्चिंग के बाद स्थिति स्‍पष्‍ट हो जाएगी. कंपनी ने ऑटो एक्सपो-2020 के दौरान इस SUV को पेश किया था.
Advertisement
Advertisement