आधार कार्ड हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक अहम दस्तावेज बन गया है. ऐसे में इससे जुड़ी कुछ बातें अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपको काफी फायदा होगा.
फिंगरप्रिंट नहीं हैं, तो भी चाहिए आधार :
यूआईडीएआई ने साफ कहा है कि किसी रोग की वजह से अगर किसी के फिंगरप्रिंट साफ नहीं आते हैं, तो उसे भी आधार बनाना होगा. इसके अलावा आंखों की बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को भी आधार बनाना जरूरी है.
कभी भी बना सकते हैं आधार :
आधार को बनाने के लिए कोई समय-सीमा नहीं है. सिर्फ 5 साल से छोटे बच्चों के आधार को लेकर आपको एक बात ध्यान रखनी होती है. ऐसे बच्चों के 5 साल का होने के बाद आपको उसका बायोमैट्रिक्स करना जरूरी होगा. इस तरह बाल आधार अवैध नहीं हो पाएगा.
इन्हें नहीं बनाना होगा आधार :
आधार कार्ड हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है, जो भारत के रहिवाशी हैं. हालांकि एनआरआई और भारत के प्रवासी नागरिक आधार कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकते.
आधार कार्ड लिंक करना है सुरक्षित :
यूआईडीएआई ने समय-समय पर कहा है कि आधार कार्ड को बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक करना सुरक्षित है. अथॉरिटी ने कहा है कि वह आधार को सुरक्षित करने के लिए हर संभव कोशिश करती है और सबका आधार डाटा सुरक्षित है.
31 दिसंबर और 6 फरवरी को न भूलें :
आपको आधार कार्ड को बैंक खाते और मोबाइल नंबर के साथ ही अन्य कई स्कीम्स के साथ लिंक करना है. बैंक खाता, म्युचुअल फंड और अन्य स्कीम्स को आपको 31 दिसंबर से पहले आधार से लिंक करना होगा. वहीं मोबाइल के लिए फिलहाल 6 फरवरी आखिरी तारीख तय की गई है.
आधार कार्ड सर्विस के चार्ज तय :
आधार कार्ड से जुड़ी अलग-अलग सर्विस के
लिए चार्ज तय हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति आप से तय चार्जेज से ज्यादा नहीं
वसूल सकता. चार्जेज का पता करने के लिए आप यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जा
सकते हैं.
आधार कार्ड के लिए हैं सिर्फ दो ऐप :
गूगल प्लेस्टोर पर आपको वैसे तो हजारों ऐसे ऐप मिल जाएंगे, जो आपको आधार से जुड़ी सेवाएं देने का दावा करते हैं, लेकिन आपको इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं. फिलहाल आधार के लिए आप m-Aadhar और Umang ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
कभी भी अपना आधार ओटीपी शेयर न करें :
जब कभी भी आप आधार कार्ड में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड भी आता है. इस ओेटीपी को डालने के बाद ही आप अपनी आधार डिटेल्स में कोई जरूरी बदलाव कर सकते हैं. अगर ये गलत हाथ में पड़ गया, तो आपकी आधार डिटेल चोरी हो सकती है. ऐसे में इसे कभी भी किसी एजेंसी या व्यक्ति के साथ शेयर न करें.
आधार से मिलेगा ये फायदा :
अगर आप अपने आधार कार्ड को भारतीय रेलवे के पोर्टल आईआरसीटीसी से लिंक करते हैं, तो आप महीने में 12 टिकट बुक कर सकेंगे. बिना आधार वालों के लिए फिलहाल एक महीने में टिकट बुक करने की सीमा 6 तय की गई है.
आधार के लिए इस पोर्टल को रखें याद :
आप अपने आधार कार्ड में दर्ज पते को बदलना चाहते हैं या फिर आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता लगाना चाहते हैं, तो आप uidai.gov.in पोर्टल को जरूर याद रखें. यहां पर आपको आधार से जुड़ी हर सेवा के बारे में जानकारी मिल जाएगी.