भारतीय Share बाजार में कुछ Stocks इतने महंगे हैं कि उसे retail निवेश चाहकर भी नहीं खरीद पाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले रिटेल निवेशक से दूरी बनाकर रखते हैं और पेनी स्टॉक्स के चक्कर में फंस जाते हैं. आज हम आपके लिए 10 ऐसे शेयर के बारे में बताएंगे, जो बेहद महंगे हैं. लेकिन रिटर्न देने में ये स्टॉक पीछे नहीं हैं. सबसे महंगा शेयर एमआरएफ का है. इसकी एक शेयर की कीमत 77,200 रुपये है. देखें वीडियो.