मुंबई के इंडिया कॉपरेटिव बैंक पर RBI ने पाबंदी लगाई. खाताधारकों को तीन महीने तक पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. सिर्फ लॉकर तक ही सीमित पहुंच दी जा रही है. बैंक में जिन लोगों का अकाउंट है वो लोग अपना पैसा फंसने से परेशान हैं. देखें उनकी आपबीती.