scorecardresearch
 

जानें, कौन हैं जेफ बेजोस की जगह Amazon के नए सीईओ बनने जा रहे एंडी जेसी

गौरतलब है कि एमेजॉन ने यह ऐलान किया है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से हट रहे हैं. वह पिछले 26 साल से इस पद पर थे. उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) नए सीईओ बनेंगे.

Advertisement
X
संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ एंडी जेसी  (फाइल फोटो: @_DigitalIndia)
संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ एंडी जेसी (फाइल फोटो: @_DigitalIndia)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमेजॉन के नए सीईओ बनने जा रहे एंडी जेसी
  • इस पद पर अभी जेफ बेजोस थे
  • जेेफ बेजोस 26 साल बाद पद छोड़ रहे हैं

एमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस सीईओ पद छोड़ रहे हैं. उनकी जगह एंडी जेसी (Andy Jassy) नए सीईओ बनेंगे. आइए जानते हैं कि कौन हैं एंडी जेसी? 

एंडी जेसी फिलहाल एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) के चीफ हैं. 53 साल के जेसी ने 1997 में एमेजॉन जॉइन किया था और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. 

खेलों और म्यूजिक में रुचि

जेसी की शादी रोचेले कैप्लान से हुई है और उनके दो बच्चे हैं. उन्हें स्पोर्ट्स और म्यूजिक में काफी रुचि है. साल 2006 में जेसी ने एमेजॉन के क्लाउड सर्विस प्लेटफॉर्म एमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) की स्थापना की. 

पिछले साल सितंबर में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एक पोडकास्ट में जेसी ने बताया, ' मैंने मई 1997 की पहली शुक्रवार को ही एचबीएस का फाइनल एग्जाम दिया था. उसके अगले सोमवार को ही मैंने एमेजॉन में काम करना शुरू कर दिया. तब मैं यह नहीं जानता था कि मेरा काम किस तरह का होगा या मेरा पद क्या होगा.' 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

Advertisement

26 साल बाद पद छोड़ रहे बेजोस

गौरतलब है कि एमेजॉन ने यह ऐलान किया है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और एमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से हट रहे हैं. वह पिछले 26 साल से इस पद पर हैं. उन्होंने एक ऑनलाइन बुक स्टोर के रूप में इस कंपनी की स्थापना की थी. वह अब कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में काम करेंगे. 

साल 2006 में जेसी ने एमेजॉन के क्लाउड सर्विस प्लेटफॉर्म (AWS) की स्थापना की थी जिसे दुनिया भर में करोड़ों कारोबारी इस्तेमाल करते हैं. इसका मुकाबला माइक्रोसॉफ्ट के Azure और अल्फाबेट इंक के गूगल क्लाउड से है. 

जेसी सामाजिक मसलों पर भी समय-समय पर ट्वीट करते रहते हैं. वह अश्वेत अध‍िकारों और LGBTQ अध‍िकारों को लेकर मुखर रहे हैं. एमेजॉन को पहली बार 100 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बिक्री हासिल हुई है. 

 

Advertisement
Advertisement