
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है. वहीं, कुछ राज्यों में वोटों की गिनती भी शुरू हो गई है. अमेरिकी चुनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है. मंगलवार को 500 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स में एक बार फिर रौनक देखने को मिली है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 40,600 अंक के स्तर को पार कर लिया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 95 अंक मजबूत होकर 11,900 अंक के पार हो गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 355 अंक या 0.88% बढ़त के बाद 40,616 अंक के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो ये 95 अंक (0.80%) मजबूत होकर 11,908 अंक के स्तर पर ठहरा.

आईटी शेयर में बढ़त
कारोबार के दौरान आईटी सेक्टर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई है. इन्फोसिस के शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा जबकि टेक महिंद्रा, एचसीएल और टीसीएस के शेयर भी बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. आपको बता दें कि अमेरिका शुरुआती रुझान में राष्ट्रपति पद के लिए जो बिडेन आगे चल रहे हैं जबकि डोनाल्ड ट्रंप भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जीतने की स्थिति में बिडेन की नीतियां भारत के आईटी सेक्टर के हित में होंगी.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
कारोबार के दौरान आईसीआईसीआईसी बैंक के शेयर में मुनाफावसूली रही और यह 2 फीसदी तक लुढ़क गया. इसके अलावा पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. कमोबेश यही हालात कारोबार के अंत तक रहे.
मंगलवार को बाजार का हाल
सेंसेक्स मंगलवार को लगातार दूसरे दिन चढ़ता हुआ 503.55 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 40,261.13 अंक पर पहुंच गया. वहीं व्यापक आधार वाला एनएसई निफ्टी 144.35 अंक यानी 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,813.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 6.51 प्रतिशत वृद्धि के साथ आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे रहा.
इसके अलावा स्टेट बैंक, एचडीएफसी, पावर ग्रिड, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज आटो, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में भी लाभ रहा. इसके विपरीत एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट रही. इनके शेयर मूल्य में 3.75 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई.