scorecardresearch
 

GDP... महंगाई और रुपया, आरबीआई ने ऐसा क्या कहा? रॉकेट बन गया शेयर बाजार... ये स्टॉक भागे

Stock Market Zooms: शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की धीमी शुरुआत हुई, लेकिन रिजर्व बैंक द्वारा एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान किए जाने के बाद अचानक सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट की रफ्तार से भागने लगे.

Advertisement
X
शेयर बाजार में अचानक आई तूफानी तेजी (File Photo: ITG)
शेयर बाजार में अचानक आई तूफानी तेजी (File Photo: ITG)

शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को धीमी शुरुआत हुई, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एमपीसी बैठक के नतीजों का गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जैसे ही ऐलान किया, तो इसके तुरंत बाद बाजार की चाल बदल गई और सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट की तरह भागने लगे. Sensex जहां 680 अंक उछल गया, तो Nifty ने 200 अंक की छलांग लगा दी. यहां बता दें कि केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इंडियन इकोनॉमी से लेकर महंगाई और भारतीय करेंसी रुपया को लेकर ऐसी बात कही कि बाजार जोश से भर गया. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स से लेकर कोटक महिंद्रा बैंक तक के शेयर भागते हुए नजर आए. 

अचानक बाजार में तूफानी तेजी
शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,267.62 के मुकाबले 80,173.24 पर ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ये ग्रीन जोन में आकर धीमी रफ्तार से कारोबार करता हुआ नजर आया, लेकिन जैसे ही रिजर्व बैंक गवर्नर ने भारत की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ाने और महंगाई दर का अनुमान घटाने का ऐलान किया, दोनों इंडेक्स रफ्तार पकड़ने लगे. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 680 अंक चढ़कर 80,948 पर कारोबार कर रहा था. 

एनएसई के निफ्टी इंडेक्स की बात करें, तो ये अपने पिछले बंद 24,611.10 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर 24,620.55 के लेवल पर खुला था और सेंसेक्स की तरह ही अचानक से तेज रफ्तार पकड़ते हुए ये करीब 200 अंक उछल गया और 24,800 के पार निकल गया. 

Advertisement

RBI ने क्या-क्या कहा?
अब बताते हैं रिजर्व बैंक द्वारा किए गए उन ऐलान के बारे में, जिनके चलते मार्केट में अचानक तूफानी तेजी देखने को मिली. तो रेपो रेट को तो केंद्रीय बैंक ने 5.5% पर स्थिर रखा है, लेकिन FY26 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में तगड़ा इजाफा किया है और इसे पहले के 6.5% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया है. आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने GDP Growth अनुमान को बढ़ाने का ऐलान करते हुए कहा कि GST सुधारों के चलते घरेलू डिमांड में इजाफा होने, लगातार बढ़ रहे निवेश और स्थिर आर्थिक माहौल के चलते ये बदलाव किया गया है. 

इसके अलावा आरबीआई की ओर से महंगाई को लेकर भी गुड न्यूज दी है और रिटेल महंगाई के 3.1% से घटकर 2.6% पर आने का अनुमान जताया गया है. केंद्रीय बैंक ने इसके लिए देश में लागू GST रिफॉर्म्स को वजह बताया है. Q2 में इसे 2.1% से 1.8%, Q3 के लिए 3.1% से 1.8% और Q4 के लिए मंहगाई दर का अनुमान 4.4% से 4% किया गया है.

आरबीआई ने शेयरों के बदले लोन की लिमिट को भी 20 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 1 करोड़ रुपये कर दिया है. इस ऐलान का असर भी सीधे शेयर बाजार पर देखने को मिला. इसके साथ ही देश में ऑटो सेल्स के आंकड़े आने भी शुरू हो गए हैं और ये शानदार नजर आ रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने 16% ज्यादा यूनिट्स सेल कीं. 

Advertisement

TATA-HDFC समेत सबसे तेज भागे ये 10 शेयर 
बात करें, शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा उछलने वाले टॉप-10 स्टॉक्स के बारे में, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल Tata Motors Share (4.20%), Trent Share (3.30%), Kotak Bank Share (2.90%), SunPharma Share (2.25%), Axis Bank Share (2.22%), ICICI Bank Share (1.80%) और HDFC Bank Share (1.50%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे. वहीं मिडकैप कंपनियों में सनटीवी (6.98%), जिलेट शेयर (3.81%) और CochinShipyard Share (3.54%) की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement