बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी के बाद क्लोजिंग तक शेयर बाजार बिखर गया. सेंसेक्स अपने डे हाई से 611 अंक टूटकर 81,523 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स दिन के उच्च लेवल से 163 अंक गिरकर 24,950.75 लेवल पर बंद हुआ. क्लोजिंग तक निफ्टी बैंक 156 अंक और मिडकैप निफ्टी 67 अंक टूट गया था. टाटा ग्रुप का दिग्गज शेयर Tata Motors के शेयर में 5.74 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 976.30 रुपये प्रति शेयर पर क्लोज हुआ.
बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी रही, बाकी के 21 स्टॉक में गिरावट आई. सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, NTPC, एसबीआई, अडानी पोर्ट और अन्य शेयरों में करीब 2 फीसदी की रही. एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा 2.18 प्रतिशत चढ़कर 3366 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इसके बाद बजाज फाइनेंस और सन फॉर्मा के शेयर चढ़े हुए थे.
इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
टाटा मोटर्स के अलावा सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर Oil India था, जिसमें 4.47 फीसदी की गिरावट आई और ये 581.70 रुपये पर बंद हुआ. इसके बाद ONGC के शेयर 3.48 फीसदी, IOCL 3.31 फीसदी, एलएंडटी फाइनेंस 3.17 फीसदी, HFCL के शेयर 4.68 प्रतिशत, Welspun Living के शेयर 4.37 फीसदी, आरती इंडस्ट्रीज 4.22 फीसदी, टाटा केमिकल 3.07 फीसदी और वेदांता 3.23 फीसदी टूटकर बंद हुआ.
कैसी रही आज मार्केट की चाल
बुधवार की सुबह सेंसेक्स 81,928.12 पर खुला था, जबकि इसके दिन का उच्च लेवल 82,134.95 अंक था और लो लेवल 81,423.14 अंक रहा. हालांकि सेंसेक्स कारोबार बंद होने तक 398 अंक टूटकर 81,523.16 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह आज 25,034 पर खुला था और दिन का हाई 25,113.70 को टच किया था, जबकि दिन का निचला स्तर 24,885.15 रहा, लेकिन कारोबार बंद होने तक निफ्टी 90 अंक टूटकर 24,950 पर बंद हुआ.
115 शेयर ने लगाया अपर सर्किट
आज एनएसई के 2,833 एक्टिव शेयरों में से 1,008 अंक तेजी पर रहे, जबकि 1,740 शेयरों में गिरावट आई. 85 शेयर एनएसई पर अनचेंज रहे. 147 शेयरों ने आज 52 सप्ताह का हाई लेवल लगाया और 26 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर थे. 115 शेयर ने अपर सर्किट पर थे और 71 शेयर निचले स्तर पर थे.