अगर आप आज हवाई सफर करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले पता कर लें कि आपकी फ्लाइट सही टाइम पर है या नहीं? दरअसल हवाई सफर पर खराब मौसम का असर पड़ रहा है.
सस्ती एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने कहा है कि खराब मौसम के कारण रविवार को बेंगलुरू में सभी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. कंपनी ने बताया कि फ्लाइट्स की टेक ऑफ और लैंडिंग के वक्त में भी बदलाव हो सकता है.
हवाई सेवा पर मौसम की मार
एयरलाइंस की ओर यात्रियों को घर से निकलने से पहले बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करने की सलाह दी गई है. SpiceJet ने इस बाबत एक ट्वीट किया है. साथ में वेबसाइट का लिंक शेयर किया गया है, जिसमें यात्री अपनी फ्लाइट की स्थिति चेक कर सकते हैं.
इस बीच, कोरोना के नए वैटिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सभी एयरपोर्ट्स पर उतरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए Covid के नियमों को संशोधित किया है. एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग सिस्टम को बढ़ाया गया है. सभी विदेशी यात्रियों का COVID-19 टेस्ट किया जाएगा, और उन्हें होम क्वारंटीन से गुजरना पड़ेगा.
नियम के मुताबिक बेंगलुरू एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों का निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के बावजूद उन्हें 7 दिन तक होम क्वारंटीन (Home Quarantine) में रखा जाएगा, उसके बाद फिर उनका टेस्ट किया जाएगा.