scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट! जानें आज कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर

Gold-Silver Price Today 30 May 2024, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोने का भाव 72 हजार रुपये से नीचे आ गया है तो वहीं, चांदी के रेट में भी भारी कमी देखी गई है. आइए जानते हैं 10 ग्राम सोना कितना रुपये सस्ता हुआ है.

Advertisement
X
Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Latest Updates: भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार), 30 मई को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 72 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई है तो वहीं, चांदी का भाव 92 हजार रुपये प्रति किलो तक आ गया है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 71990 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) के भाव 92680 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन यानी 29 मई की शाम को सोना (Gold Rate) 72413 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 30 मई की सुबह गिरावट के साथ 71990 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट  गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     72413 71990  423 रुपये 
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      72123 71702 421 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      66330 65943  387 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      54310 53993 317 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      42362 42114 248 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      94118 92680 1438 रुपये किलो सस्ती

बुधवार शाम को क्या रहा सोना-चांदी का भाव

Advertisement

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार सुबह के मुकाबले शाम के समय सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई. IBJA के अनुसार, 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट सुबह में 72625 रुपये था जो शाम के समय 72413 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया था. वहीं, चांदी सुबह के वक्त 94280 रुपये से गिरकर 94118 रुपये तक आ कई थी.

Gold Silver Price Today 30 May 2024

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement