scorecardresearch
 

Gold Price Today: चांदी की कीमत में भारी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार (26 सितंबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75750 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 27 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75681 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
X
Gold Silver Price
Gold Silver Price

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (27 सितंबर, 2024) सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 90 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 75681 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 90758 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार (26 सितंबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75750 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 27 सितंबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 75681 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 75378 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 69324 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 56761 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 44273 रुपये आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 90758 रुपये की हो गई है.

Advertisement

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता गुरुवार शाम का रेट शुक्रवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     75750 75681 69 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      75447 75378 69 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      69387 69324 63 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56812 56761 51 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      44314 44273 41 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      92522 90758 1764 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement